मुंबई: ईद पर सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ट्रेड विशेषज्ञों को खासा उत्साहित कर गई है. वे इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि सुपरस्टार की फिल्म पहले दिन 15-20 करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ हिट होगी. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह फिल्म आज (शुक्रवार) रिलीज हुई, चार साल बाद बड़े पर्दे पर सलमान की लीड रोल में वापसी फैंस को एक्साइटेड करने वाली है. फिल्म में साउथ का भी तड़का है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, किसी का भाई किसी की जान दुनिया भर में जिसमें भारत में 4500 और विदेशी बाजारों में 1200, टोटल 5700 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के सह-सीईओ गौतम दत्ता ने कहा कि फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह पठान के कुछ हफ्ते बाद आ रही है. ऐसे में यह बड़ी उम्मीदों के साथ यह ईद पर आने वाली खान की बड़ी फिल्म है. ऐसे में मुझे लगता है कि यह उस उत्साह को कई गुना बढ़ा देता है.
सलमान के करीबी दोस्त और शाहरुख खान की फिल्म पठान जनवरी में रिलीज होने के बाद एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. स्पाई थ्रिलर फिल्म में सलमान की कैमियो भूमिका भी थी. फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. दत्ता ने कहा कि किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर को देश भर में कई लोगों ने सकारात्मक रूप से सराहा है. ऐसे में व्यापार पहले दिन लगभग 15 से 18 करोड़ रुपये के खुलने की उम्मीद कर रहा है, हालांकि तकनीकी रूप से यह शनिवार को शुरू होता है. इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि शनिवार लंबा होगा और रविवार भारी होगा.
सलमान खान फिल्म (एसकेएफ) प्रोडक्शन, किसी का भाई किसी की जान में दिग्गज तेलुगू अभिनेता वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भी हैं.
यह भी पढ़ें:सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' रिलीज, फिल्म देखकर दर्शकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया..