मुंबई :बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने ईद के मौके पर अपने फैंस के लिए 'किसी का भाई किसी की जान' का तोहफा पेश किया था. लगता है सलमान के फैंस को उनका यह तोहफा पसंद नहीं आया, क्योंकि फिल्म ने 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर पानी मांगना शुरू कर दिया है. ईद पर सलमान खान की फिल्म का ऐसा हाल होगा किसी ने सोचा भी नहीं था. इन 6 दिनों में फिल्म घर में 100 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी है. फिल्म का कलेक्शन दिन ब दिन घटता जा रहा है. अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन कितनी कमाई की है. आइए एक नजर डालते हैं.
छठे दिन का कलेक्शन
बता दें, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ रुपये खाता खोलने वाली फिल्म किसी का भाई किसी का जान की बॉक्स ऑफिस पर जान निकल गई है. मीडिया की मानें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन 4.25 करोड़ रुपये कमाए है. इस रकम से फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 90 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुका है.
फिल्म की दिनों की कमाई
पहले दिन (शुक्रवार) 15.81 करोड़,
दूसरे दिन (शनिवार) 25.75 करोड़