मुंबई: 21 अप्रैल को रिलीज हुई बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के हिसाब से कारोबार नहीं कर सकी. लेकिन पहले दिन की तुलना में काफी बेहतर कारोबार किया. शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार कारोबार में काफी इजाफा देखा गया. दो दिनों के कारोबार के बाद भी यह 2019 में रिलीज सलमान खान की फिल्म 'भारत' के ओपनिंग डे कारोबार 42.30 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई.
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार 'किसी का भाई किसी की जान' के दूसरे के कारोबार में 62.87% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को जहां फिल्म ने 15.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं दूसरे दिन 25.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया. माना जा रहा है कि दूसरे दिन की बढ़ोतरी में ईद का जश्न और इस अवसर पर छुट्टी का भी योगदान हो सकता है. इसके साथ ही फिल्म ने दो दिनों में 41.56 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया. दूसरे दिन के कारोबार से फिल्म के निवेशकों ने राहत की सांस ली.