मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का 'भाईजान' के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म बीती 21 अप्रैल को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जिस तरह का क्रैज देखा जा रहा था, फिल्म ओपनिंग डे पर अपनी उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई. सलमान खान की फिल्म ओपनिंग डे पर सिर्फ मुट्ठीभर ही कमाई कर पाई है और खुद 'भाईजान' अपनी इन 10 फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन से पिछड़ते नजर आए हैं.
'किसी का भाई किसी की जान' का ओपनिंग कलेक्शन
जाने माने फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अपने ओपनिंग डे पर 15.81 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है. बताया जा रहा है कि ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की इस फिल्म का कलेक्शन पिछली 10 फिल्मों के कलेक्शन के आगे ढेर हो गया है.
सलमान खान की 10 ओपनिंग फिल्मों की कमाई
दबंग 3- 22.29 करोड़
भारत- 41.62 करोड़
रेस 3 -27.69 करोड़
टाइगर जिंदा है- 34.12 करोड़
ट्यूबलाइट- 20.55 करोड़