हैदराबाद : KK passes away:11 भााषाओं में गाने गा चुके मशहूर दिवंगत सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके के निधन से पूरा भारतीय सिनेमा और देशवासी स्तब्ध हैं. केके के फैंस को अभी-अभी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके चहेते सिंगर इस दुनिया में नहीं रहे. फैंस की आंखें नम है कि आखिर ये क्यों हुआ. केके कोलकाता में नार्जुल मंचा में एक कॉन्सर्ट में फैंस के बीच पूरे जोश से गा रहे थे. अचानक क्या हुआ कि एक्टर की तबीयत खराब होने लगी.
बता दें, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगर केके पसीने से लथपथ दिख रहे हैं. वह स्टेज पर गाने के बीच में अपने पसीने को रूमाल से पौंछते नजर आ रहे हैं. वीडियो में केके स्टाफ से यह पूछते नजर आ रहे हैं कि यहां एसी या हवा का कोई प्रबंध नहीं हैं.
यह वीडियो रह-रहकर केके की याद दिला रहा है. मौत से ठीक पहले केके फैंस की भारी भीड़ के बीच समा बांध रहे थे और अचानक गर्मी के चलते उनकी तबीयत खराब हुई और वह स्टेज छोड़कर भाग गए.
केके को बहुत बेचैनी महसूस हो रही थी. वह पसीनों से भीगे हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सीने में दर्द हुआ था. बताया जा रहा है कि केके की मौत कार्डियक अटैक से हुई है.