दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KK 1st Death Anniversary: केके की पहली बरसी सिंगर शान को आई याद, बोले- हमें छोड़े एक साल हो गया, विश्वास नहीं होता - केके शान के गानें

केके की पहली पुण्यतिथि पर बॉलीवुड सिंगर शान ने उन्हें याद किया है. शान ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्हें हमें छोड़े एक साल हो गया हैं.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 31, 2023, 3:09 PM IST

मुंबई: फेमस सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) के निधन हुए आज पूरे एक साल हो गए हैं. पिछले साल 31 मई को लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई थी. केके की पहली पुण्यतिथि पर उनके करीबी दोस्त-बॉलीवुड सिंगर शान ने उन्हें याद किया. शान ने केके के साथ कम से कम 25 गाने गा चुके है, जिनमें 'दस बहाने', 'कोई कहे कहता रहे हैं', 'इट्स द टाइम टू डिस्को' और कई अन्य गानें शामिल हैं.

केके को याद करते हुए शान ने कहा कि वे परिवार की तरह थे. जब उन्होंने पिछले साल केके की मौत की खबर सुनी तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ. शान ने बताया, जब मैंने यह खबर सुनी तो मुझे लगा यह एक मजाक है. लेकिन जब मुझे पता चला कि यह सच है, तो मैं टूट गया. वह सबसे डिसिप्लिन लोगों में से थे. वह धूम्रपान या शराब नहीं पीता था. जहां तक वर्क-लाइफ को बैलेंस करने की बात थी, वह उसमें परफेक्ट थे. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक पड़ सकता है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्हें हमें छोड़े हुए एक साल हो गया है.

शान की इंस्टाग्राम स्टोरी

उन्होंने आगे कहा कि वह बहुत अच्छा समय था, जब हम एक साथ गाना रिकॉर्ड या फिर स्टेज परफॉर्मे करते थे. केके अक्सर टाइम पर आते थे. उनके शो या गाने की रिकॉर्डिंग से पहले उनकी तैयारी हमेशा सही रहती थी.

शान ने कहा कि केके सोशल शख्स नहीं थे. वह सोशल मीडिया से भी दूर रहते थे. उन्होंने कहा कि केके छुट्टियों के समय कोई भी कॉल अटेंड नहीं करता था और ना ही किसी पार्टी में शामिल होता था. शान ने बताया, वह आमने-सामने मिलना पसंद करता था. अब जब वह चला गया है, तो बहुत सारी यादें और बातें हैं जो उसने कही हैं जो मुझे याद हैं. मुझे यह भी एहसास हुआ कि उनके यूं ही कही जाने वाली बहुत सी बातों का इतना गहरा अर्थ होता है. लेकिन वह इसे इतने कैजुअली कहते थे कि उस समय वह मिनिंगफुल नहीं लगता था.'

यह भी पढ़ें:सिंगर केके को कॉन्सर्ट के बाद क्या हुआ था...जो अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details