हैदराबाद :'पल...याद आएंगे कल' और 'तड़प-तड़प' जैसे सदाबहार गानों से फेमस सिंगर केके की आज 31 मई को पहली बरसी है. 31 मई 2022 को कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में सिंगर की दर्दनाक मौत हुई थी, जिससे पूरा देश सहम उठा था. केके जिस कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, वहां ऐसी कईं लापरवाही हुईं, जिन्हें सिंगर की मौत का कारण बताया गया है. सिंगर केके की पहली बरसी पर जानेंगे उन 5 बड़ी गलतियों के बारे में जिनके कारण सिंगर की मौत हुई.
पहला कारण
सिंगर की मौत का पहला कारण कॉन्सर्ट हॉल था. दर्शकों से खचाखच भरे इस कॉन्सर्ट हॉल में एसी (AC) की सुविधा नहीं थी, जबकि केके ने बार-बार इसकी शिकायत की थी और वह पसीने से लथपथ हो रहे थे. बावजूद इसके वह कॉन्सर्ट में बिना गर्मी की परवाह किए गाये जा रहे थे.
दूसरा कारण
केके की मौत का दूसरा कारण कॉन्सर्ट हॉल में कैपेसिटी से ज्यादा दर्शकों का होना था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 हजार की कैपेसिटी वाले इस कॉन्सर्ट हॉल में उस वक्त 7 हजार से ज्यादा दर्शक सिंगर को सुनने आए थे.
तीसरा कारण
सिंगर की मौत की तीसरी वजह में कहा जा सकता है कि कॉन्सर्ट हॉल में इतना बुरा हाल होने के बाद भी कोई इमरजेंसी सुविधा नहीं थी. ऐसे में सिंगर की तबीयत बिगड़ती गई और सिंगर को हॉल से दर्शकों की भीड़ से निकाला गया, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी.