दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KK 1st Death Anniversary : इन 5 वजहों से गई थी सिंगर केके की जान, वीडियो में देखें क्या-क्या लापरवाही हुईं - केके डेथ पहली एनिवर्सरी

KK 1st Death Anniversary : आज 31 मई को सिंगर केके की पहली डेथ एनिवर्सरी है. एक कॉन्सर्ट के दौरान केके की दर्दनाक मौत हुई थी. केके की मौत की वजह में इन 5 कारणों को माना जाता है.

KK 1st Death Anniversary
सिंगर

By

Published : May 31, 2023, 10:32 AM IST

Updated : May 31, 2023, 10:49 AM IST

हैदराबाद :'पल...याद आएंगे कल' और 'तड़प-तड़प' जैसे सदाबहार गानों से फेमस सिंगर केके की आज 31 मई को पहली बरसी है. 31 मई 2022 को कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में सिंगर की दर्दनाक मौत हुई थी, जिससे पूरा देश सहम उठा था. केके जिस कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, वहां ऐसी कईं लापरवाही हुईं, जिन्हें सिंगर की मौत का कारण बताया गया है. सिंगर केके की पहली बरसी पर जानेंगे उन 5 बड़ी गलतियों के बारे में जिनके कारण सिंगर की मौत हुई.

सिंगर केके

पहला कारण

सिंगर की मौत का पहला कारण कॉन्सर्ट हॉल था. दर्शकों से खचाखच भरे इस कॉन्सर्ट हॉल में एसी (AC) की सुविधा नहीं थी, जबकि केके ने बार-बार इसकी शिकायत की थी और वह पसीने से लथपथ हो रहे थे. बावजूद इसके वह कॉन्सर्ट में बिना गर्मी की परवाह किए गाये जा रहे थे.

सिंगर केके दोस्तों के साथ

दूसरा कारण

केके की मौत का दूसरा कारण कॉन्सर्ट हॉल में कैपेसिटी से ज्यादा दर्शकों का होना था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 हजार की कैपेसिटी वाले इस कॉन्सर्ट हॉल में उस वक्त 7 हजार से ज्यादा दर्शक सिंगर को सुनने आए थे.

तीसरा कारण

सिंगर की मौत की तीसरी वजह में कहा जा सकता है कि कॉन्सर्ट हॉल में इतना बुरा हाल होने के बाद भी कोई इमरजेंसी सुविधा नहीं थी. ऐसे में सिंगर की तबीयत बिगड़ती गई और सिंगर को हॉल से दर्शकों की भीड़ से निकाला गया, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी.

चौथा कारण

कहना गलत नहीं होगा, केके स्टेज पर बार-बार अपनी तबीयत खराब होने का आयजकों को बता रहे थे, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और जब सिंगर स्टेज से उतरकर बैक-स्टेज गए तो उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया गया. वायरल वीडियो में देखा जा रहा था कि केके बैचेन हुए लिफ्ट में इधर-उधर टहल रहे थे.

पांचवां कारण

जब सिंगर की तबीयत बिगड़ रही थी तो उस दौरान उनको सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन) ट्रीटमेंट देना चाहिए था. अगर ऐसा किया जाता तो सिंगर आज हमारे बीच होते. ऐसे में देरी से अस्पताल ले जाने के चलते सिंगर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.

सिंगर केके से जुड़ीं खबरें...

ये भी पढे़ं :KK Birth Anniversary, पिता की याद में सिंगर की बेटी का भावुक पोस्ट, लिखा मां को उदास नहीं होने दूंगी पापा

ये भी पढे़ं : दिवंगत सिंगर केके की याद में मायूस हुईं पत्नी, भावुक होते हुए लिखा, मिस यू स्वीटहार्ट

ये भी पढे़ं : फादर्स डे पर सिंगर केके की बेटी ने किया भावुक पोस्ट, लिखा- आपके बिना जिंदगी में अंधेरा है पापा

Last Updated : May 31, 2023, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details