मुंबई : बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर आते ही छा गया है. 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर बीती 10 अप्रैल की शाम 7 के करीब यूट्यूब समेत कई प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ था. सलमान खान की इस फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट में फिल्म के ट्रेलर पर 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज आने पर अपनी खुशी जाहिर की है. एक्शन और ड्रामा से भरपूर सल्लू की फिल्म का यह ट्रेलर उनके फैंस के बीच खूब देखा जा रहा है. यह फिल्म आगामी 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म किसी का भाई किसी की जान के डायरेक्टर फरहाद सामजी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी है. फरहाद ने लिखा है हम सबी प्लेटफॉर्म पर ट्रेलर पर 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज आने का जश्न मना रहे हैं. बता दें, मल्टी स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर बहुत ही धांसू है. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो नीचे ट्रेलर का यूट्यूब लिंक हैं.