मुंबई :बॉलीवुड में इस साल (2023) धड़ल्ले से फिल्म रिलीज होने जा रही हैं. साल 2022 ने तो बॉलीवुड की जैसे मिट्टी पलीद ही करके रख दी थी, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा, क्योंकि मौजूदा साल में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फैंस को तीन बड़ी फिल्में देने जा रहे हैं और सलमान खान की भी फैंस को इस साल ईद पर मुबारकबाद देंगे. ऐसे में अब आने वाला हफ्ता हिंदी पट्टी के दर्शकों के लिए बड़ा खास होने वाला है. क्योंकि इस आगामी हफ्ते में 'भाईजान' की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के टीजर से लेकर 'पठान' की रिलीज समेत कई फिल्मों के फर्स्ट लुक, टीजर और ट्रेलर रिलीज होने जा रहे हैं.
सेल्फी का ट्रेलर
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'सेल्फी' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. बता दें, 22 जनवरी (रविवार) को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. सेल्फी इस साल 22 फरवरी को रिलीज होगी.
TJMK का ट्रेलर
पहली बार बड़े पर्दे पर साथ आ रही रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से धमाका करने वाली है. इस फिल्म का टीजर पहले ही धूम मचा चुका है और अब 23 जनवरी ( सोमवार) को दोपहर 1 बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के मौके पर रिलीज होगी.
भोला टीजर
साउथ फिल्म 'कैदी' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भोला' अपने फर्स्ट लुक से फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रही हैं. फिलहाल फिल्म से अजय और तब्बू का लुक सामने फर्स्ट लुक सामने आया है. अब 24 मार्च (मंगलवार) को रिलीज होने जा रहा फिल्म का टीजर कितना कमाल करता है, यह देखकर ही पता चलेगा. बता दें, इस फिल्म का निर्देशन खुद अजय देवगन ने किया है. इस फिल्म से साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी.
पठान-KKBKKJ
इंडियन सिनेमा में 25 जनवरी को बड़ा धमाका होने जा रहा है. इस दिन ना सिर्फ शाहरुख खान की फुल एक्शन और स्टंट से लबरेज फिल्म 'पठान' रिलीज होगी बल्कि बॉलीवुड के 'दबंग खान' सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर भी रिलीज होगा. 25 जनवरी का दिन शाहरुख-सलमान के फैंस के नाम रहेगा. फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इस साल ईद पर रिलीज होगी.
गदर-2
हिंदी सिनेमा में तहलका मचा चुकी फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' का दूसरा भाग बनकर तैयार हो चुका है. अब 26 जनवरी वाले दिन फिल्म 'गदर-2' से सनी देओल का फर्स्ट लुक रिलीज होगी. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गदर-2' में सनी देओल के साथ एक बार फिर अमीषा पटेल लीड रोल में होंगी.
ये भी पढे़ं : Star Kids Debut : रवीना टंडन की 17 साल की बेटी का बॉलीवुड डेब्यू, अजय देवगन के भतीजे संग बनी जोड़ी