मुंबई : बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ने इस रिपब्लिक डे ( Republic Day 2023) को फैंस को फुल एंटरटेन करने का जिम्मा उठा लिया है. एक तरफ तो फैंस इसलिए बैचेन हुए जा रहे हैं कि 'पठान' रिलीज हो रही है, और अब जब उन्हें पता चलेगा कि इस दिन सलमान खान भी बड़ा धमाका करने वाले हैं, तो उनका मजा दोगुना हो जाएगा. जी हां, सलमान के फैंस को बता दें कि फिल्म 'पठान' के साथ सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर भी रिलीज होने जा रहा है.
सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. सलमान ने फिल्म से अपना एक धांसू पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्ट में सलमान खान ने लिखा है, '25 जनवरी को टीजर अब देखो बड़े पर्दे पर'. इस पोस्ट के बाद सलमान के फैंस और भी ज्यादा बेचैन हो गये हैं. उन्हें थिएटर्स पर दो बड़े धमाके एक साथ देखने को मिलेंगे, जिसे सोच-सोचकर वे कितने एक्साइडेट हो रहे होंगे, अंदाजा लगाना मुश्किल है. बता दें, सलमान ने थोड़ी देर पहले ही यह पोस्ट साझा किया है, जिसे 6 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है.