हैदराबाद : बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल,सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग शनिवार (3 दिसंबर) को खत्म हो गयी है. खुद सलमान खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. सलमान ने फिल्म के शूटिंग सेट से बड़े बालों और ब्लैक रंग के कॉस्ट्यूम पहने एक तस्वीर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी है.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
सलमान खान ने फिल्म से जुड़े एक गाने के सीन का फोटो शेयर कर बताया है, 'किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग खत्म हो गई है और फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने जा रही है. अब सलमान खान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
बता दें, सलमान खान की इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं, इस फिल्म में सलमान खान ने कई कलाकारों को मौका दिया है. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, साउथ एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती, 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल, पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, टीवी और फिल्म एक्टर सिद्धार्थ निगम, बॉक्स विजेंदर सिंह, डांसर राघव जुयाल भी हैं.
टाइगर-3 की बदली रिलीज डेट