मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का दूसरा नया गाना बिल्ली-बिल्ली का टीजर आउट हो चुका है. इस गाने में सलमान खान और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री एक फिर देखने को मिली है. गाने का टीजर रिलीज होने के बाद फैंस का एक्साइडेट और बढ़ गया है. सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर सॉन्ग कल यानी 2 मार्च को रिलीज होगी.
सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'बिल्ली-बिल्ली' का टीजर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'सॉन्ग आउट टुमॉरो.' इस गाने को सुखबीर ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. 'बिल्ली-बिल्ली' के टीजर में पूजा हेगड़े रेड आउटफिट में काफी खूबसरत लग रही हैं. वहीं, सलमान खान व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक सूट में डैपर लग रहे हैं.
सलमान खान के इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, '2023 का नंबर 1 गाना होगा.' एक अन्य फैन ने कमेंट किया है, 'ये गाना ब्लॉकब्लास्टर जाएगा.' एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'ईद के लिए एक्साइटेड.' सलमान खान के इस पोस्ट पर जिस तरह से दिल वाले इमोजी का बौछार हो रहा है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान का यह नया गाना फैंस को काफी पसंद आया है.
आधे घंटे में टीजर को मिलें 93 मिलियन व्यूज
जी स्टूडियोज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब पर कुछ मिनट पहले ही 'बिल्ली-बिल्ली' का टीजर रिलीज किया है, जो 17 सेकंड का है. इस गाने के टीजर को अब तक 93 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
बिल्ली बिल्ली गाने के बारे में
गीत: बिल्ली बिल्ली
गायक:सुखबीर