दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KKBKKJ in Bangladesh: बांग्लादेश एक्शन, फन, एंटरटेनमेंट की Full डोज के लिए तैयार, आज रिलीज हो रही सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' आज बांग्लादेश में रिलीज होने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले भाईजान ने एक पोस्ट शेयर किया है. आइए एक नजर डालते हैं सुपरस्टार के पोस्ट पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 12:19 PM IST

मुंबई: सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बांग्लादेश के सिनेमाघरों में शुक्रवार, 25 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' के बाद यह दूसरी फिल्म है, जो बांग्लादेश में रिलीज है. रिलीज से पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के बारे में जानकारी दी है.

शुक्रवार को सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है,'किसी का भाई किसी की जान' आज बांग्लादेश में रिलीज हो रही है. एक्शन, फन और एंटरटेनमेंट की फुल डोज के लिए तैयार हो जाइए.' सलमान खान ने अपनी सोलो तस्वीर के साथ पोस्टर में साझा किया है.

182.44 करोड़ के बजट में बनी भाईजान की यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक की थी. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी. यह आंकड़ा छूने में फिल्म हाफ गई थी. सलमान खान की यह फैमिली ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल कर पाई. हंगामा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 110.53 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन ही कर पाई थी.

'किसी का भाई किसी की जान' कास्ट
फिल्म में सलमान खान टॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखे थे. वहीं, शहनाज गिल, पलक तिवारी, वेंकटेश, भूमिका चावला, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, तनिकेल्ला भरनी एंड जगपति बाबू भी थे. इनके अलावा फिल्म में दिवगंत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आए थे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 25, 2023, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details