दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KKBKKJ Reviews: सलमान का एक्शन-रोमांस देख थिएटर्स में खूब बजीं सीटियां, फैन बोला- बाबा ने ठोंक दिया - किसी का भाई किसी की जान रिलीज

सलमान खान की नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. आइए एक नजर डालते हैं फिल्म के रिव्यू पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 10:53 AM IST

मुंबई : सलमान खान की नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का इंतजार खत्म हुआ. फिल्म आज (21 अप्रैल) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. सुबह से ही फिल्म के पहले दिन का पहला शो देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर का तांता लगा हुआ है. वहीं, फिल्म की शुरुआती रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 12 से 18 करोड़ रुपये के बीच कमा सकती है.

अब तक आए 'किसी का भाई किसी की जान' से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फैंस सलमान खान की धमाकेगदार एंट्री सीन को पसंद कर रहे हैं. चार साल बाद सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, फैंस सीटी बजाकर चीयर करने के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं.

रिएक्शन्स
एक यूजर ने थिएटर के अंदर का वीडियो शेयर कर लिखा है, 'सलमान खान के प्रशंसकों के लिए तैयार रहें, यह फिल्म शुद्ध एक्शन से भरपूर फैमिली ड्रामा है और निश्चित रूप से आप लोग इस एक बड़े पर्दे का आनंद लेने वाले हैं.'

एक यूजर ने एक छोटा सा क्लिप शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'सलमान खान का एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और भाईचारा सचमुच अद्भुत है. KKBKKJ इस फिल्म में बड़े पैमाने पर मनोरंजक और इतने संदेश से भरपूर है. 4.5/5 तक.'

एक अन्य फैन ने लिखा है, 'लंबे समय बाद बहुत एंटरटेनर बॉलीवुड की फिल्म KKBKKJ. सामजी बाबा ने ठोंक दिया.'

बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन
सलमान खान की नई फिल्म के बारे में जिक्र करते हुए ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने बताया है, 'उम्मीद है कि शुक्रवार को चंद्रमा देखा जाएगा. मुझे उम्मीद है कि कलेक्शन (दूसरी छमाही या शाम के बाद) में उछाल आएगा और पहले दिन अच्छे अंक के साथ कमाई होगी. यह लगभग 15-18 करोड़ रुपये हो सकती है. यह शायद सलमान खान की सबसे बड़ी रिलीज (4500 से अधिक स्क्रीन के साथ) है और अगले पांच-छह हफ्तों के लिए कोई बड़ी रिलीज नहीं है. फिल्म में अच्छा स्कोर करने के लिए एक अच्छा मौका है.'

यह भी पढ़ें :KKBKKJ : 100+ देशों की 5 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर कल रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान', Per Day चलेंगे इतने शो

ABOUT THE AUTHOR

...view details