मुंबई: सलमान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में लगातार बेअसर है. ईद पर रिलीज फिल्म से सलमान की उम्मीदें पूरी होती नहीं दिख रही है. 9 दिनों में पूरी कोशिश के बाद भी फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' पहले सप्ताह में 90.15 करोड़ रुपये कमाने के बाद, इसने शुक्रवार को 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की, और दूसरे शनिवार के कलेक्शन को लगभग 3.30 करोड़ रुपये पर बंद कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का कुल कलेक्शन 95.80 करोड़ रुपये पहुंच गया है. फिल्म का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 153.17 करोड़ रुपये है.
इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार सलमान खान स्टारर इस फिल्म की शनिवार को हिंदी बाजार में 12.02% की ऑक्यूपेंसी थी, जिसमें रात के शो में सबसे ज्यादा उछाल आया, वहीं अगर फिल्म रविवार को अपनी संख्या बनाए रखने में कामयाब होती है, तो किसी का भाई किसी की जान सप्ताह के अंत तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. सलमान खान के अलावा, किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, शहनाज गिल भी हैं. इसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. हालांकि फिल्म सलमान खान की स्टार पावर की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर कब तक टिकी रह सकती है और आने वाले समय में कितने का कारोबार कर पायेगी. इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-KKBKKJ Collection Day 8 : बॉक्स ऑफिस पर 'भाईजान' की फिल्म का खेल खत्म!, इतनी हुई 8वें दिन कमाई