दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kishore Kumar : सायरा बानो ने किशोर कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर की Unseen फोटो, फैंस के छलक पड़े आंसू - किशोर कुमार के गाने

Kishore Kumar Birth Anniversary : दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने किशोर कुमार को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है. इस मौके पर सायरा ने पति दिलीप कुमार संग किशोर कुमार की एक तस्वीर साझा की है, जिसे देख फैंस की आंखें नम हो गई हैं.

Kishore Kumar
दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो

By

Published : Aug 4, 2023, 3:03 PM IST

हैदराबाद :आवाज के जादूगर और हरमफनमौला एक्टर रहे हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारे किशोर कुमार की आज 4 अगस्त को बर्थ एनिवर्सरी है. 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर का जीवन गाने-बजाने और लोगों का मनोरंजन करने में ही बीता. इस मौके पर किशोर कुमार के फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. वहीं, हिंदी सिनेमा के एक और दिग्गज अभिनेत और ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने किशोर कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है. सायरा ने सोशल मीडिया पर किशोर के नाम एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में किशोर कुमार के साथ दिग्गज अभिनेत्री के दिवंगत स्टार पति दिलीप कुमार भी नजर आ रहे हैं.

इस किशोर कुमार और दिलीप कुमार की यह शानदार और यादगार तस्वीर शेयर कर सायरो बानो ने कैप्शन में लिखा है, किशोर कुमार को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद करते हुए, जिन्होंने मेरी और साहिब की जोड़ी के लिए फिल्मों में शानदार गाने गाए वो आज भी हमारे दिलों में छपे हुए हैं, सगिना और पड़ोसन में मैंने उनके साथ काम भी किया, जो मेरे करियर और जिंदगी के सुनहरे पलों में से एक है.

फैंस के आ रहे कमेंट्स

अब सायरा बानो के पोस्ट पर उनक फैंस के कमेंट्स आना शुरू हो गये हैं. एक फैन ने लिखा है, दिलीप साहब और किशोर कुमार जी साथ में बेहद खुश दिख रहे हैं और म्यूजिक को इन्जॉय कर रहे हैं. दूसरे फैन ने लिखा है, आप हिंदी सिनेमा के शानदार लेजेंड्स में से हो, आपको देखने का मौका मिला. एक फैन ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे जीनियस. वहीं, कई फैंस ऐसे भी हैं जो किशोर कुमार के जाने का गम भी मना रहे हैं और उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं.

किशोर कुमार के बारे में

किशोर कुमार ना सिर्फ अपने गानों से दिल को सुकून देने वाले सिंगर थे, बल्कि वह एक्टर, प्रोड्यूसर, कंपोजर, गीतकार, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर भी थे. हिंदी सिनेमा के इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा हुआ है. हिंदी के अलावा किशोर कुमार ने मराठी, बंगाली और उर्दू समेत कई भाषाओं में अपने गानों से लोगों के दिल में जगह बनाई है.

ये भी पढे़ं : Ranbir Kapoor : सौरव गांगुली या गायक किशोर कुमार?, किसकी बायोपिक करेंगे रणबीर कपूर ने किया कंफर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details