हैदराबाद :आवाज के जादूगर और हरमफनमौला एक्टर रहे हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारे किशोर कुमार की आज 4 अगस्त को बर्थ एनिवर्सरी है. 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर का जीवन गाने-बजाने और लोगों का मनोरंजन करने में ही बीता. इस मौके पर किशोर कुमार के फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. वहीं, हिंदी सिनेमा के एक और दिग्गज अभिनेत और ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने किशोर कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है. सायरा ने सोशल मीडिया पर किशोर के नाम एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में किशोर कुमार के साथ दिग्गज अभिनेत्री के दिवंगत स्टार पति दिलीप कुमार भी नजर आ रहे हैं.
इस किशोर कुमार और दिलीप कुमार की यह शानदार और यादगार तस्वीर शेयर कर सायरो बानो ने कैप्शन में लिखा है, किशोर कुमार को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद करते हुए, जिन्होंने मेरी और साहिब की जोड़ी के लिए फिल्मों में शानदार गाने गाए वो आज भी हमारे दिलों में छपे हुए हैं, सगिना और पड़ोसन में मैंने उनके साथ काम भी किया, जो मेरे करियर और जिंदगी के सुनहरे पलों में से एक है.
फैंस के आ रहे कमेंट्स