दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kishore Kumar Birth Anniversary 2022: आज भी दिलों में धड़कते हैं जादुई फनकार किशोर कुमार के गाने, सुनिए...

4 अगस्त 1929 को जन्मे किशोर कुमार की आज 93वीं जयंती है. ऐसे में आइए उनकी जिंदगी के कुछ पहलुओं पर डालते हैं एक नजर...

Etv Bharat
Kishore Kumar Birth Anniversary 2022

By

Published : Aug 4, 2022, 12:51 PM IST

मुंबईःएक लड़की भीगी भागी से...याद आए ना जादुई फनकार किशोर दा यानि किशोर! बेहतरीन सिंगर अपनी आवाज से आज भी श्रोताओं की दिलों में राज करते हैं और लोगों की प्ले लिस्ट में उनके गाने न हों ये तो हो ही नहीं सकता है. एक बेहतरीन गायक होने के साथ ही वह एक्टर, संगीतकार, निर्माता, निर्देशक, कथाकार, पटकथाकार और गीतकार भी थे. फिल्म इतिहास की किताब को उठाकर पढ़ें तो गोल्डन अक्षर शाइन करता है... किशोर कुमार. आज उनकी जयंती है. ऐसे में आइए प्रकाश डालते हैं उनकी जिंदगी के कुछ पहलुओं पर.

बता दें कि इंडस्ट्री में किशोर दा के नाम से फेमस किशोर कुमार की आज 93वीं जयंती है. आगे बता दें कि उनका जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था. एक संभ्रांत बंगाली परिवार में जन्में दा के पिता कुंजीलाल गंगोपाध्याय वकील थे और मां थीं जो कि धार्मिक प्रवृति की थीं. उनके दो बड़े भाई अशोक कुमार और अनूप कुमार थे और एक बहन सती देवी थीं. देश की पहली कॉमेडी फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' में उन्होंने अपने दोनों भाइयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना लीं. इसके साथ ही उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने दिए.

मेंरे सपनों की रानी
फेमस एक्टर राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर स्टारर फिल्म आराधना का गाना 'मेरे सपनों की रानी' आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है.

अच्छा तो हम चलते हैं
किशोर कुमार ने राजेश खन्ना आशा पारेख स्टारर फिल्म 'आन मिलो सजना' में अच्छा तो हम चलते हैं आज भी लोगों की जुबान पर छाया रहता है.

तुम आ गए हो नूर आ गया है
संजीव कुमार और सुचित्रा सेन स्टारर फिल्म आंधी का फेमस गाना तुम आ गए हो नूर आ गया है को कैसे इग्नोर किया जा सकता है.

मेरे महबूब कयामत होगी
ब्रेकअप हो या आशिक का दिल टूटा हो मेरे महबूब कयामत होगी गाना ना बजे ये हो ही नहीं सकता. आज भी लोग इस गाने को गुनगुनाए बिना नहीं रह पाते हैं.

गुम है किसी के प्यार में
रणधीर कपूर और रेखा स्टारर फिल्म का गाना गुम है किसी के प्यार में किशोर कुमार ने गाया था.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के मशहूर कलाकार मिथिलेश चतुर्वेदी का लखनऊ में निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details