दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kirti Kulhari Hair : कीर्ति कुल्हारी ने काटे अपने लंबे बाल, लुक शेयर कर बताई ये वजह - मनोरंजन ताजा खबर

कीर्ति कुल्हारी ने अपने लंबे बालों को काट लिया है. एक्ट्रेस ने अपना नया लुक दमदार कैप्शन के साथ शेयर किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 10:21 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने एक महीने की प्लान बनाने के बाद आखिरकार अपने लंबे बालों को काट लिया. रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को यह जानकारी दी. शेयर्ड तस्वीरों में एक्ट्रेस बोहद छोटे बालों में नजर आ रही हैं. 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' एक्ट्रेस ने अपने नए अंदाज का जलवा बिखेरा और छोटे बालों की लुक और अपने फैसले के बारे में एक लंबा नोट लिखा.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर कीर्ति ने अपने नए हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करते हुए एक वीडियो और तस्वीरें साझा किया. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'इसे एक महीने पहले करने का फैसला किया और और करके मैं यहां हूं. मैं एक ऐसे इंडस्ट्री में काम करती हूं जहां एक हीरोइन होने की अपनी प्रतिबंध और सीमाएं होती हैं. लंबा बाल या कम से कम कंधे की लंबाई के बाल एक अनकहा जनादेश है. मैं यहां, लगभग 15 साल से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मेरे पास वह करने का समय नहीं है जो मैं करना चाहती हूं ... और इस बार मैंने कुछ ऐसा किया है जो सामान्य नहीं है और इससे मैंने खुद को सशक्त महसूस किया है और इससे कम कुछ भी नहीं है.

एक्ट्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि मेरे छोटे बाल किसी रोल के लिए नहीं है. कीर्ति ने कहा, धन्यवाद अवनी हमेशा मेरे पार्टनर इन क्राइम बनने के लिए. ओनली लव फॉर यू. एक्ट्रेस ने जैसे ही वीडियो पोस्ट किया तो फैंस ने कमेंट सेक्शन को तारीफों के साथ भर दिया.एक यूजर ने लिखा, 'केन डॉल पहली नजर में. एक अन्य ने लिखा पहली नजर में मुझे लगा कि यह डॉल है ओएमजी, आप उसके जैसे दिखते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप सचमुच किसी भी लुक में रॉक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:HBD KIRTI KULHARI : बोल्डनेस और खूबसूरती का पर्याय हैं कीर्ति कुल्हारी, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details