मुंबई:आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान 3 जनवरी को फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी की तैयारियां और जश्न जोरों पर हैं और आमिर और रीना दोनों के घर रोशनी से सजाए गए हैं. अब, आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव को उनके 'हल्दी' सेरेमनी के लिए नुपुर शिखरे के घर पर देखा गया.
किरण राव को आज नुपुर शिखरे के घर पर देखा गया. जो इरा खान के साथ शादी से पहले 'हल्दी' सेरेमनी के लिए दूल्हे के घर पहुंची. उन्होंने मराठी स्टाइल में साड़ी पहनी हुई थी और अपने बालों को फूल से सजाया हुआ था. इरा खान और नुपुर शिखरे की 3 जनवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी होगी. इससे पहले, कपल की हल्दी सेरेमनी आयोजित हुई, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए.