मुंबई:बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा 7 फरवरी (मंगलवार) को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे. शादी के एक दिन बाद बुधवार को कपल अपने परिवार के साथ जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान कपल को रेड कलर के आउटफिट में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस आउटफिट में सिद्धार्थ और कियारा काफी प्यारे लग रहे थे. उनकी ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
जैसलमेर से वेस्टर्न आउटफिट में निकली ये जोड़ी दिल्ली में रेड एथनिक आउटफिट में दिखाई दिए. इस दौरान सिद्धार्थ लाल कुर्ते में नजर आए, जिसे उन्होंने सफेद पायजामा के ऊपर पेयर किया था. साथ ही उन्होंने अपने गले में एक अच्छी कढ़ाई वाली शॉल के साथ लेयर किया हुआ था. वहीं, कियारा रेड कलर के सलवार कमीज और लाल जालीदार दुपट्टे में काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस आउटफिट पर उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था. इतना ही नहीं, कियारा ने अपने सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा को फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस कैजुअल आउटफिट के साथ पिंक चूड़ा में भी नजर आईं. गोल्डन शाइनी हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. नई दुल्हन के रूप में कियारा वाकई बेहद खूबसूरत लग रही थीं.