दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kiara Advani Kaleere : कियारा आडवाणी के कलीरे का ये है 'ऑस्कर' कनेक्शन, छिपे हैं इसमें इतने गहरे राज - कियारा के कलीरे

बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी सुर्खियों में छाई हुई है. न्यूज चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह सिद्धार्थ-कियारा की शादी के ही चर्चे हैं. इन चर्चों में कियारा के कलीरे भी शामिल है. जी हां, कियारा के कलीरे को बेहद ही खास तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में बने हुए हैं. तो चलिए जानते हैं इन कलीरों के बारे में...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 8, 2023, 2:13 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने मंगलवार (7 फरवरी) को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए. दूल्हा-दुल्हन के परिवार, रिश्तेदार और करीबी दोस्त इस शादी के गवाह बने. कपल ने मंगलवार देर रात को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें कियारा और सिद्धार्थ बेहद खूबसूरत लग रहे थें. इस खास मौके पर कियारा ने पन्ना और हीरे से जड़ी जुलरी को चुना, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. वहीं कियारा का चूड़ा और कलीरे लाइमलाइट में छाई हुए हैं. कियारा के कलीरे बेहद ही खास तरीके से डिजाइन किए गए हैं. इन कलीरों में सिद्धार्थ-कियारा के नाम के पहले वर्ड से लेकर उनके पेट ऑस्कर तक का कनेक्शन छिपा हुआ है.

'जुग जुग जीयो' एक्ट्रेस कियारा के कलीरे दूसरे कलीरों से अलग है. इस कलीरे को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया था. मृणालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कियारा के कलीरे की एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें कियारा और सिद्धार्थ की लवस्टोरी को दिखाया गया है. स्टार मून से सजे इस कलीरे पर कपल के नाम के पहले अक्षर, उनका फेवरेट डेस्टिनेशन, तितलियां और सिद्धार्थ काल पालतू कुत्ता ऑस्कर को शामिल किए गया है.

कियारा के ब्राइडल कलीरों का क्लोज-अप
कियारा के ब्राइडल कलीरों का क्लोज-अप शेयर करते हुए, मृणालिनी चंद्रा ने लिखा, 'खूबसूरत कियारा आडवाणी के लिए हमारी सिग्नेचर लवस्टोरी कलीरा. इस कलीरे में स्टार, मून, तितलियों के बीच कपल के नाम का पहला अक्षर, एक पालतू कुत्ता, फेवरेट डेस्टिनेशन, थोड़ा प्यार और शरारत. ब्रांड ब्रीफ के अनुसार और कलीरों की कंपीलिट ट्रेडिशनल और ओरिजनल स्ट्रक्चर को बनाए रखने के लिए हमने उसमें प्रेम कहानी में मिले गुंबदों को शामिल किया है. यह कलीरा सबके दिल के करीब था. कियारा, आप एक दुल्हन के रूप में एक सपने की तरह दिखती हैं. हमें आपका चूड़ा और कलीरा बनाने में बहुत अच्छा लगा. हम सभी की ओर से ढेर सारा प्यार.'

इन एक्ट्रेस के लिए कलीरे बना चुकी हैं मृणालिनी
कियारा से पहले मृणालिनी चंद्रा ने कई एक्ट्रेसेस के लिए कलीरे कस्टमाइज किए हैं. उन्होंने कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के लिए मॉर्डन कलीरे डिजाइन किए थे, जिनके काफी चर्चें हुए थें.

यह भी पढ़ें:Sidharth Kiara wedding PICS: कियारा की अंगूठी ने लूटी महफिल, इतनी महंगी हैं सिद्धार्थ की दुल्हनिया की रिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details