मुंबई: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मंगलवार (7 फरवरी) को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए. दूल्हा-दुल्हन के परिवार, रिश्तेदार और करीबी दोस्त इस शादी के गवाह बने. कपल ने मंगलवार देर रात को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें कियारा और सिद्धार्थ बेहद खूबसूरत लग रहे थें. इस खास मौके पर कियारा ने पन्ना और हीरे से जड़ी जुलरी को चुना, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. वहीं कियारा का चूड़ा और कलीरे लाइमलाइट में छाई हुए हैं. कियारा के कलीरे बेहद ही खास तरीके से डिजाइन किए गए हैं. इन कलीरों में सिद्धार्थ-कियारा के नाम के पहले वर्ड से लेकर उनके पेट ऑस्कर तक का कनेक्शन छिपा हुआ है.
'जुग जुग जीयो' एक्ट्रेस कियारा के कलीरे दूसरे कलीरों से अलग है. इस कलीरे को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया था. मृणालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कियारा के कलीरे की एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें कियारा और सिद्धार्थ की लवस्टोरी को दिखाया गया है. स्टार मून से सजे इस कलीरे पर कपल के नाम के पहले अक्षर, उनका फेवरेट डेस्टिनेशन, तितलियां और सिद्धार्थ काल पालतू कुत्ता ऑस्कर को शामिल किए गया है.