मुंबई:फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. जो कि एक एक्शन ड्रामा होगी, जिसे यशराज फिल्म्स के द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. और इस फिल्म में बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर लीड रोल प्ले करेंगे. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की भी एंट्री हो गई है. लेकिन इसका ऑफिशियल कंफर्मेशन आना अभी बाकी है.
'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स सीरीज की अगली फिल्म होगी जिसमें एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, और आने वाली फिल्म टाइगर 3 शामिल हैं. इसके पहले आई फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन को कास्ट किया गया. अब इसके सिक्वल में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर का नाम जुड़ गया है जिसकी हिंट ऋतिक रोशन ने एनटीआर को उनके बर्थ डे पर विश करते हुए दी थी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था,' हैप्पी बर्थ डे @tarak9999 ये साल तुम्हारे लिए एक्शन से भरपूर हो, युद्ध भूमि पर तुम्हारा इंतजार रहेगा मेरे दोस्त'.