WATCH : Don 3 में हुई कियारा आडवाणी की एंट्री, रणवीर सिंह संग करेंगी एक्शन? - Farhan akhtar Don 3
WATCH : डॉन 3 को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है और अब अब कियारा आडवाणी का नाम इस फिल्म से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि कियारा को डॉन 3 के मेकर्स संग देखा गया है.
डॉन 3
By
Published : Aug 8, 2023, 5:11 PM IST
|
Updated : Aug 8, 2023, 5:25 PM IST
मुंबई : बी-टाउन में 8 अगस्त की सबसे बड़ी खबर 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट है. फरहान अख्तर ने फिल्म 'डॉन 3' का एलान कर एक तरफ तो फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है, तो वहीं, दूसरी ओर इस खबर ने शाहरुख खान के फैंस के दिलों को चकनाचूर कर दिया है. क्योंकि शाहरुख खान डॉन और डॉन 2 करने के बाद डॉन 3 का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, शाहरुख खान के 'डॉन 3' से नाम ना जुड़ने के बाद बॉलीवुड से अगला डॉन रणवीर सिंह को मान लिया गया है.
फरहान ने भी अभी तक क्लियर नहीं किया है, लेकिन उनके पोस्ट ने जाहिर कर दिया है कि शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. इधर, रणवीर सिंह के नाम पर पर्मानेंट मुहर भी नहीं लगी थी कि डॉन 3 से एक और धमाकेदार खबर आ रही है.
डॉन 3 में हुई कियारा आडवाणी की एंट्री?
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म डॉन 3 की हिस्सा बनने जा रही हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि सामने आया यह वीडियो बताया जा रहा है. जी हां, कियारा आडवाणी को फिल्म डॉन 3 के मेकर्स और एक्सल एंटरटेनमेंट के मालिक रितेश सिद्धवानी के ऑफिस उनसे मिलते देखा गया है. कियारा ने यहां रितेश से देर तक बात की और रितेश बाहर तक कियारा को छोड़ने आए.
यहां, कियारा को फुल व्हाइट कपड़ों में स्पॉट किया गया है और एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर बेली के साथ मैचिंग सनग्लास पेयर किया हुआ था. अब रितेश के ऑफिस के बाहर कियारा आडवाणी को देख अब तो यही कहा जा रहा है कि कियारा अब इस फुल एक्शन और थ्रिलर ड्रामा फिल्म डॉन 3 में एक्शन करती नजर आएंगी, लेकिन अभी तक फरहान ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि डॉन 3 में वह क्या कहानी को पेश करने जा रहे हैं.
अब तो आने वाला समय ही बताएगा क्या रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी ही डॉन 3 की रियल स्टारकास्ट है या नहीं.