दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : ससुराल में पहली दिवाली मनाएंगी कियारा आडवाणी, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दिल्ली पहुंचीं एक्ट्रेस - Kiara Advani and Sidharth Malhotra

Kiara Advani and Sidharth Malhotra Diwali : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने फरवरी 2023 में अपने स्टार बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी रचाई थी. अब एक्ट्रेस शादी के बाद पहली दिवाली मनाने अपने ससुराल दिल्ली पहुंची हैं.

Kiara Advani
ससुराल में पहली दिवाली मनाएंगी कियारा आडवाणी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 5:05 PM IST

हैदराबाद :सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी के बाद अपनी पहली दिवाली धूमधाम से मनाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए कपल आज ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ था. कहा जा रहा था कि कपल अपनी पहली दिवाली पर वेकेशन पर जा रहा है, लेकिन नहीं. 'शेरशाह' फिल्म की यह जोड़ी आज 11 नवंबर को दिल्ली पहुंची है. कियारा आडवाणी अपनी पहली दिवाली अपने ससुराल दिल्ली में मनाएंगी. इसके लिए कपल आज दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ है. कियारा आडवाणी ने इस साल अपना पहला करवा चौथ भी ससुराल में मनाया था और वह अपनी पहली दिवाली भी अपने ससुरालियों संग मनाएंगी.

मुंबई से दिल्ली पहुंचा कपल

आज सुबह कियारा अपने स्टार हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं. यहां एक्ट्रेस को बेबी पिंक सूट में देखा गया था. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने व्हाइट टी-शर्ट पर चेक शर्ट के साथ डेनिम कैरी की हुई थी. वहीं, कपल इन्हीं कपड़ों में आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ था. वहीं, कपल दो घटों में दिल्ली पहुंचा और अब दिवाली की तैयारियों जुट चुका है.

बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को पहली बार फिल्म शेरशाह (2021) में देखा गया था. यह फिल्म लोगों के बेहद पसंद आई थी. फिल्म शेरशाह कारगिल युद्ध (1999) में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर बेस्ड थी. फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार किया था तो वहीं, कियारा फिल्म में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के रोल में थी.

शादी के बाद से अभी तक सिद्धार्थ-कियारा को किसी फिल्म में साथ नहीं देखा गया है. फैंस इस इंतजार में हैं कि रील लाइफ से रियल लाइफ में हिट हुई यह जोड़ी कब एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ में दिखाई देगी.

ये भी पढे़ं : SRK के बर्थडे में सिद्धार्थ-कियारा का जलवा, नव्या नवेली संग 'Kapoor Sister' ने लगाया ग्लैमरस तड़का
Last Updated : Nov 11, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details