मुंबई: न्यूलीवेड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिर से काम शुरू कर दिया. एक तरफ जहां सिद्धार्थ अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कियारा ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपने काम की फिर से शुरुआत करने के बारे में जानकारी दी. वहीं, न्यूलीवेड्स कपल को शनिवार को मुंबई में एक अवॉर्ड शो में देखा गया. इस इवेंट में कियारा और सिद्धार्थ ने रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अंदाज में नजर आए. कियारा ने येलो कलर की ब्राइट साड़ी में और सिद्धार्थ एक सूट में पैपराजी के लिए पोज देते हुए दिखें.
अवॉर्ड शो में कियारा ने ब्राइट येलो साड़ी पहनी थी. इस खूबसूरत साड़ी पर कियारा ने अपने बालों को लूज वेव्स में स्टाइल किया था. कियारा ने लाइट मेकअप, एक बिंदी और नो-ज्वेलरी के साथ अपना लुक पूरा किया था. इस पूरे लुक में कियारा काफी सुंदर लग रही थीं. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो, सिद्धार्थ सूट में काफी डैपर लग रहे थें. उन्होंने ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट पहना हुआ था, जिसे उन्होंने सिल्वर कोट के साथ कैरी किया था.