दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बेस्ट शेफ' सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पत्नी कियारा आडवाणी के लिए बनाई ये लजीज डिश, मुंह में आ जाएगा पानी - कियारा आडवाणी बेस्ट शेफ

Kiara Advani Pizza : कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनके लिए स्पेशल डिश तैयार की है. कियारा ने हबी पर प्यार लुटाते हुए उन्हें बेस्ट शेफ भी बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Nov 26, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 5:54 PM IST

मुंबई: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी-टाउन के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं और यह जोड़ी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार बरसाने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं. इस बीच कियारा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर पति सिद्धार्थ पर प्यार लुटाया और उन्हें बेस्ट शेफ भी बताया. दरअसल, बेस्ट शेफ ने अपनी पत्नी कियारा के लिए खास तरीके से हेल्दी और लजीज पिज्जा बनाया.

कियारा आडवाणी का सोशल मीडिया पोस्ट

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर पिज्जा की एक तस्वीर शेयर कर 'जुग-जुग जियो' एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा बेस्ट शेफ सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रविवार को हेल्दी पिज्जा का आनंद लिया. उन्होंने आगे लिखा पिज्जा का स्वाद इससे बेहतर कभी नहीं रहा'. बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में जन्मों-जन्मों के लिए लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया था. दोनों को अपनी फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों की लव स्टोरी ने रफ्तार पकड़ लिया था.

इस बीच आगे वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी अगली बार निर्देशक शंकर की फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी. फिल्म में कियारा के साथ लीड रोल में राम चरण भी नजर आएंगे. इसके अलावा, उनकी झोली में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ 'वॉर 2' भी है. वहीं, दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा, रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'दी इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा उनकी झोली में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'योद्धा' भी है.

यह भी पढ़ें:WATCH : वानखेड़े स्टेडियम में पति सिद्धार्थ संग IND vs NZ का मैच देख रहीं कियारा, साथ में नजर जॉन अब्राहम और शाहिद कपूर
Last Updated : Nov 27, 2023, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details