मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन और तब्बू के साथ अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. वह फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. इसी बीच उन्होंने 'अर्जुन रेड्डी' फेम संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. कियारा ने फिल्म के लिए संपर्क किए जाने से साफ इनकार किया है. पिछले हफ्ते प्रभास के साथ जोड़ी बनाने की खबरें वायरल होने के बाद कियारा का यह बयान आया है.
बता दें कि कियारा की ओर से उनके प्रवक्ता द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, 'हाल की रिपोर्टों और प्रभास अभिनीत संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म के बारे में अटकलों को लेकर हम स्पष्ट कर दें कि कियारा से फिल्म के लिए संपर्क नहीं किया गया है और न ही इस बारे में कोई बातचीत हुई है.' प्रवक्ता ने कहा कि अगर किसी भी अपडेट के मामले में एक्ट्रेस और उनकी टीम आधिकारिक तौर पर घोषणा करेगी और सभी को सूचित करेगी.