दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

प्रभास स्टारर 'स्पिरिट' में कास्टिंग को लेकर कियारा आडवाणी ने स्पष्ट की ये बात - bollywood latest news

कियारा आडवाणी ने एक्टर प्रभास अभिनीत फिल्म 'स्पिरिट' के लिए संपर्क किए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. कियारा ने अफवाहों में शामिल होने से बचने का भी अनुरोध किया है.

etv bharat
कियारा आडवाणी

By

Published : May 16, 2022, 6:05 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन और तब्बू के साथ अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. वह फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. इसी बीच उन्होंने 'अर्जुन रेड्डी' फेम संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. कियारा ने फिल्म के लिए संपर्क किए जाने से साफ इनकार किया है. पिछले हफ्ते प्रभास के साथ जोड़ी बनाने की खबरें वायरल होने के बाद कियारा का यह बयान आया है.

बता दें कि कियारा की ओर से उनके प्रवक्ता द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, 'हाल की रिपोर्टों और प्रभास अभिनीत संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म के बारे में अटकलों को लेकर हम स्पष्ट कर दें कि कियारा से फिल्म के लिए संपर्क नहीं किया गया है और न ही इस बारे में कोई बातचीत हुई है.' प्रवक्ता ने कहा कि अगर किसी भी अपडेट के मामले में एक्ट्रेस और उनकी टीम आधिकारिक तौर पर घोषणा करेगी और सभी को सूचित करेगी.

यह भी पढ़ें- तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची 'बॉलीवुड क्वीन', तस्वीरें शेयर कर बोलीं- धन्य हुई

प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमें किसी भी तरह की अफवाहों में शामिल होने से बचना चाहिए. कियारा की फिल्म 'जुग-जुग जियो' भी रिलीज के लिए तैयार है. एक्ट्रेस एस शंकर की आगामी राजनीतिक ड्रामा में राम चरण के साथ दिखाई देंगी. वहीं फिल्म 'स्पिरिट' की बात करें तो प्रभास के 'प्रोजेक्ट के' और 'सालार' को पूरा करने के बाद यह फिल्म फ्लोर पर आएगी. चर्चा है कि संदीप ने प्रभास के लिए पहले कभी नहीं देखी गई कहानी लिखी है और इस प्रोजेक्ट को बड़े पैमाने पर तैयार किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, यह फिल्म आठ भाषाओं- हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मंदारिन, जापानी और कोरियाई में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details