दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kiara with Brother : वैलेंटाइन डे पर कियारा के भाई ने शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें, लिखी दिल छू लेने वाली बात - वैलेंटाइन डे 2023

वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी ने उनकी हल्दी सेरेमनी से कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों के साथ मिशाल आडवाणी ने बहुत ही प्यारा कैप्शन दिया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं भाई-बहन की इन तस्वीरों पर...

Kiara Advani and Mishaal Advani
कियारा आडवाणी और मिशाल आडवाणी

By

Published : Feb 15, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 10:31 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के न्यूली मेरिड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद कपल ने दो ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. कपल ने पहला रिसेप्शन दिल्ली में होस्ट किया था, जिसमें सिद्धार्थ के दिल्ली वाले दोस्तों और रिश्तेदारों को इनवाइट किया गया था. वहीं, 12 फरवरी को 'शेरशाह' कपल ने मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें करण जौहर, वरुण धवन, आलिया भट्ट, अजय देवगन, कालोज, करीना, नीतू कपूर, रणवीर सिंह, कृति सेनन समेत कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की थी.

वहीं, सिड-कियारा सोशल मीडिया पर एक-एक करके शादी के जश्न की झलकियां शेयर कर रहे हैं. हाल ही में कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी ने भी अपनी प्यारी बहन के साथ की फोटो शेयर की है.

वैलेंटाइन डे के मौके पर मिशाल आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. यह तस्वीर सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा के हल्दी सेरेमनी की हैं. इन तस्वीरों में मिशाल अपनी प्यारी बहन कियारा और मां जेनेवीव आडवाणी के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मिशाल ने लिखा है, 'कोई भी मुझसे बेहतर प्यार नहीं करता है.' मिशाल के इस पोस्ट पर बहन कियारा ने कमेंट करते हुए 'आई लव यू' लिखा है. इस खास मौके पर मिशाल ने ब्लैक पायजामे के साथ ऑफ-व्हाइट कलर का कुर्ता पेयर किया हुआ था.

सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी सेरेमनी का लुक
वैलेंटाइन डे पर सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी हल्दी सेरेमी की तस्वीरें शेयर की. 'शेरशाह' कपल की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इन तस्वीरों में सिड-कियारा ​​ऑफ-व्हाइट और मस्टर्ड येलो आउटफिट में एक साथ परफेक्ट लग रहे थे. इस आउटफिट को मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन किया था. कियारा के आउटफिट की बात करें तो दुल्हन ने अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए एक चिकनकारी लहंगा सेलेक्ट किया था, जिसे उन्होंने मोतियों से ढके क्रॉप टॉप और पस्टर्ड येलो कलर की कढ़ाई वाले लहंगे के साथ पेयर किया था.

वहीं, दूल्हा मस्टर्ड येलो कलर के कुर्ते में जंच रहा था, जिसे उन्होंने फ्लेयर्ड ट्राउजर और हाथ से प्रिंटेड शॉल के साथ पेयर किया था. कपल की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे है.

यह भी पढ़ें:Sidharth-Kiara New Pics: वैलेंटाइन पर सिद्धार्थ-कियारा पर चढ़ा 'प्यार का रंग', देखें लेटेस्ट खूबसूरत तस्वीरें

Last Updated : Feb 15, 2023, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details