मुंबई: बॉलीवुड के न्यूली मेरिड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद कपल ने दो ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. कपल ने पहला रिसेप्शन दिल्ली में होस्ट किया था, जिसमें सिद्धार्थ के दिल्ली वाले दोस्तों और रिश्तेदारों को इनवाइट किया गया था. वहीं, 12 फरवरी को 'शेरशाह' कपल ने मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें करण जौहर, वरुण धवन, आलिया भट्ट, अजय देवगन, कालोज, करीना, नीतू कपूर, रणवीर सिंह, कृति सेनन समेत कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की थी.
वहीं, सिड-कियारा सोशल मीडिया पर एक-एक करके शादी के जश्न की झलकियां शेयर कर रहे हैं. हाल ही में कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी ने भी अपनी प्यारी बहन के साथ की फोटो शेयर की है.
वैलेंटाइन डे के मौके पर मिशाल आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. यह तस्वीर सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा के हल्दी सेरेमनी की हैं. इन तस्वीरों में मिशाल अपनी प्यारी बहन कियारा और मां जेनेवीव आडवाणी के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मिशाल ने लिखा है, 'कोई भी मुझसे बेहतर प्यार नहीं करता है.' मिशाल के इस पोस्ट पर बहन कियारा ने कमेंट करते हुए 'आई लव यू' लिखा है. इस खास मौके पर मिशाल ने ब्लैक पायजामे के साथ ऑफ-व्हाइट कलर का कुर्ता पेयर किया हुआ था.