मुंबई:बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मंगलवार (7 फरवरी) को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. कपल की शादी में परिवार के अलावा फिल्मी सितारे और कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे. कियारा-सिद्धार्थ ने मंगलवार देर रात को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं. इस तस्वीर में जहां सिद्धार्थ का शाही लुक देखने को मिला, वहीं दुल्हन बनी कियारा की सागदी ने पूरी महफिल लूट ली. 'जुग जुग जियो जीयो' एक्ट्रेस अपने ब्राइडल लुक में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. तो चलिए जानते हैं, कियारा के ब्राइडल लुक के बारे में... आखिर कैसे और क्यों हुआ इतना खास.
सिद्धार्थ-कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. कपल ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम अपने आगे का सफर शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं.' इन तस्वीरों में सिड-कियारा काफी खूबसूरत लग रहे हैं.
खास है कियारा की शादी का लहंगा
कियारा ने अपने इस खास मौके के लिए बेबी पिंक लहंगा चुना था, जिस पर इंट्रीकेट एंब्रायडरी की गई थी. कियारा ने अपने लहंगे को मैचिंग हैवी एम्बेलिश्ड चोली और शाइन दुपट्टे के साथ पेयर किया था. चुनरी पर सिल्वर सीक्वेंस और क्रिस्टल वर्क के साथ डार्क पिंक कलर का वर्क किया गया था. कियारा के इस लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. बाकि सिड लाइट गोल्डन रंग की शेरवानी में सुनहरे रंग की कढ़ाई में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थें.