मुंबई :शेरशाह की जोड़ी और बी-टाउन का ब्यूटीफुल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादीशुदा लाइफ इन्जॉय कर रहे हैं. कपल हाल ही में अपने जापान वेकेशन से लौटा है. अब कपल के वेकेशन के आने के बाद उनके फैंस के लिए एक बड़ी गुडन्यूज है. दरअसल, फिल्म शेरशाह और शादी के बाद पहली बार यह जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म को यशराज खेमे के नौजवान डायरेक्टर शशांक खैतान बनाने जा रहे हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए यह खूबसूरत जोड़ी पूरी तरह से तैयार है.
कब फ्लोर पर आएगी फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सिद्धार्श-कियारा की यह फिल्म रोमांटिक जरूर होगी, लेकिन कपल की पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी. इस फिल्म को शशांक खैतान बनाएंगे, जिन्होंने वरुण धवन और आलिया भट्ट को लेकर हंपी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म बनाई हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की वर्कशॉप आगामी जुलाई महीने में होने जा रही है. वहीं अगस्त में फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.
क्या बोले फिल्म के डायरेक्टर?