दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sid-Kiara Movie : शादी के बाद पहली बार साथ काम करेंगे सिद्धार्थ-कियारा, इस रोमांटिक फिल्म को बनाएगा ये डायरेक्टर

Sid-Kiara Movie : शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी की फिल्म एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. इस जोड़ी को लेकर यह डायरेक्टर बड़ी तैयारी कर रहा है.

Sid-Kiara Movie
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

By

Published : May 26, 2023, 3:23 PM IST

Updated : May 26, 2023, 3:31 PM IST

मुंबई :शेरशाह की जोड़ी और बी-टाउन का ब्यूटीफुल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादीशुदा लाइफ इन्जॉय कर रहे हैं. कपल हाल ही में अपने जापान वेकेशन से लौटा है. अब कपल के वेकेशन के आने के बाद उनके फैंस के लिए एक बड़ी गुडन्यूज है. दरअसल, फिल्म शेरशाह और शादी के बाद पहली बार यह जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म को यशराज खेमे के नौजवान डायरेक्टर शशांक खैतान बनाने जा रहे हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए यह खूबसूरत जोड़ी पूरी तरह से तैयार है.

कब फ्लोर पर आएगी फिल्म?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सिद्धार्श-कियारा की यह फिल्म रोमांटिक जरूर होगी, लेकिन कपल की पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी. इस फिल्म को शशांक खैतान बनाएंगे, जिन्होंने वरुण धवन और आलिया भट्ट को लेकर हंपी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म बनाई हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की वर्कशॉप आगामी जुलाई महीने में होने जा रही है. वहीं अगस्त में फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.

क्या बोले फिल्म के डायरेक्टर?

लेकिन, इस पर खबर पर अभी तक इस खूबसूरत जोड़ी और मेकर्स का को कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है. मीडिया की मानें तो शशांक एक इंटरव्यू में इस बात हिंट दे चुके हैं. उन्होंने कहा, 'उन्होंने कहा कि मैं कियारा संग एक प्रोजेक्ट्स के लिए टाइम चाहता हूं, अभी साल 2023 तक बिजी हूं, मेरे पास 3 प्रोजेक्ट्स हैं'.

कियारा की अपमकिंग फिल्म

वहीं, कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा से चर्चा में हैं. इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी कार्तिक आर्यन ने आज यानि 26 मई को दी है. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : SPKK Wrap UP : कार्तिक-कियारा ने पूरी की 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Last Updated : May 26, 2023, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details