दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Don 3: रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में कियारा आडवाणी होंगी या नहीं?, डायरेक्टर फरहान अख्तर ने तोड़ी चुप्पी - फरहान अख्तर

फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने अपनी आगामी फिल्म डॉन 3 को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह के अपोजिक फीमेल लीड एक्ट्रेस के बारे में जानकारी साझा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 2:43 PM IST

मुंबई: फरहान अख्तर की आगामी फिल्म डॉन-3 इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर का चेहरा सामने आए था. डॉन के लिए रणवीर सिंह को चुना गया. वहीं, अब यह चर्चा में छाया हुआ है कि फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट कौन-सी एक्ट्रेस होगी? इस सलाव का जवाब खुलासा फरहान अख्तर ने एक इंटरव्यू में किया है. उन्होंने बताया कि डॉन के अपोडिट लीड एक्ट्रेस फाइनल हुई है या नहीं.

फरहान अख्तर ने 9 अगस्त को 'डॉन 3' की घोषणा की, जिसमें रणवीर सिंह को लीड रोल के बारे में जानकारी दी गई. हाल ही में एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर से लीड एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया, 'रणवीर सिंह के अपोजिट लीड एक्ट्रेस फाइनल करने की प्रक्रिया में हैं. मैं खुद से आगे नहीं बढ़ना चाहता और ना ही कुछ ऐसा कहना चाहता हूं जिससे मुझे वापस लेना पड़े. लेकिन जब भी ऐसा होगा, आपको पता चल जाएगा.'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में अगर लीड एक्ट्रेस के रूप में कियारा आडवाणी शामिल होती हैं, तो यह उनके लिए एक और अचीवमेंट हो जाएगी. हालांकि इस पर मेकर्स की ओर अब तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि कियारा के पाइपलाइन में पहले से ही 'वॉर 2' और 'गेम चेंजर' जैसी बड़ी फिल्में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details