दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Khatron ke Khiladi 12: टास्क के दौरान घायल हुईं कनिका मान, फैंस बोले- 'खतरनाक खिलाड़ी' - रोहित शेट्टी

खतरों के खिलाड़ी-12 का अहम हिस्सा टीवी एक्ट्रेस कनिका मान एक टास्क करने के दौरान घायल हो गई हैं. सोशल मीडिया पर कनिका की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके जख्म देखे जा सकते हैं.

etv bharat
Khatron ke Khiladi 12

By

Published : Jun 16, 2022, 12:47 PM IST

मुंबईःटीवी स्टार कनिका मान खतरनाक खिलाड़ी साबित हुई हैं. दरअसल वह इन दिनों रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी-12' में व्यस्त हैं. फेमस टीवी शो की शूटिंग इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में चल रही है. ऐसे में खबर है कि शो के एक टास्क के दौरान कनिका को चोट आ गई है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर विरल भयानी ने कनिका की चोट लगी फोटो शेयर की है. फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

बता दें कि स्टार फोटोग्राफर ने कैप्शन में लिखा 'कनिका मान की चौंकाने वाली तस्वीर.' वहीं, कनिका के चोट के निशान देखने के बाद लोग उन्हें खतरनाक खिलाड़ी बता रहे हैं. गौरतलब है कि एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में कनिका ने शो को लेकर कहा था कि, 'मैं वाकई में यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि इस साल शो में कौन-कौन से स्टंट और चुनौतियां पेश की जाएंगी. मैं यहां अपने डर पर जीत पाने और चुनौतियों का आनंद लेने के लिए आई हूं.'

वहीं, शेयर्ड फोटोज में कनिका मुस्कुरा रही हैं. उन्होंने कहा था कि ‘कोशिश न करना’ सबसे बड़ा डर है. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शेट्टी की भी जमकर तारीफ की थी और कहा 'मुझे रोहित सर की ऊर्जा पसंद है. वे कंटेस्टेंट को प्रेरित करते हैं और उनका उत्साह बढ़ाते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details