मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट मूवीज देने वाले फेमसनिर्देशक सुभाष घई ने अपने फिल्म स्टूडियो में 45 साल पूरे होने और शादी की सालगिरह के मौके पर अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की. घई के यहां आयोजित पार्टी में कई एक्टर्स पहुंचे. पार्टी में 'खलनायक' की टीम भी पहुंची और खलनायक एक्टर्स एक ही फ्रेम में नजर आए. तस्वीरों में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर के साथ सुभाष घई पोज देते नजर आए.
Khalnayak Stars Reunite : सुभाष घई की Wedding Anniversary पर पहुंचे 'खलनायक' स्टार्स, यहां देखिए झलक - जैकी श्रॉफ
Khalnayak Actors Reunite : सुभाष घई की शादी की सालगिरह पर 'खलनायक' के सितारे डायरेक्टर को विश करने पहुंचे. एक ही फ्रेम में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ समेत कई स्टार्स नजर आए.
![Khalnayak Stars Reunite : सुभाष घई की Wedding Anniversary पर पहुंचे 'खलनायक' स्टार्स, यहां देखिए झलक Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-10-2023/1200-675-19865683-thumbnail-16x9-image.jpg)
By IANS
Published : Oct 26, 2023, 8:44 PM IST
बता दें कि निर्देशक सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की. अपने एक्स हैंडल पर तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा 1990 के दशक के अपने दोस्तों, अभिनेताओं से मिलना बहुत ही सुखद रहा. हम अपने घर पर हमारी 45वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर संजय दत्त, जैकी श्रॉफ जैसे मेरे नायक और खलनायक दोस्तों के साथ मिलकर खुशी के पल बिताना बहुत अच्छा लगा.
इसके साथ ही सुभाष ने एक ग्रुप की तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह अनुपम खेर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम नेने के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. एक्स पर फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया 'मुझे कल रात अपने पसंदीदा दोस्तों और अभिनेताओं से अपने घर पर मिलने का मौका मिला, उन्होंने हमारी शादी की सालगिरह और मुक्ता आर्ट्स की 45वीं वर्षगांठ की हमें शुभकामनाएं दीं! उनके साथ बहुत प्यारा समय गुजरा'. मुक्ता आर्ट्स को 'परदेस', 'एतराज', 'खलनायक', 'राम लखन' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. इस मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने सुभाष घई को 'ओम' अंकित सोने का पदक गिफ्ट किया.