हैदराबाद :कन्नड़ सुपरस्टार और साउथ सिनेमा के 'रॉकिंग स्टार' यश की मच अवेटेड फिल्म केजीएफ-चैप्टर-2 आज (14 अप्रैल) को रिलीज हो गई है. फिल्म का फर्स्ट डे...फर्स्ट शो देख फैंस ने ट्विटर पर हल्ला मचा दिया है. फैंस को 'रॉकी भाई' की फिल्म खूब पसंद आ रही है. फैंस ट्विटर पर तरह-तरह के रिएक्श दे रहे हैं. ट्विटर पर KGF chapter 2 Twitter Review हैशटैग की आंधी आ गई है.
'KGF Chapter-2' हुई रिलीज, फिल्म देख ट्विटर पर बोले फैंस- ये तो ब्लॉकबस्टर है - KGF chapter 2 fans reaction on twitter
ट्विटर पर KGF chapter 2 Twitter Review हैशटैग की आंधी आ गई है. फिल्म आलोचक केजीएफ-चैप्टर-2 को ब्लॉकबस्टर का टैग दे चुके हैं.
कन्नड़ सुपरस्टार
फिल्म को देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गये हैं. फिल्म आलोचक केजीएफ-चैप्टर-2 को ब्लॉकबस्टर का टैग दे चुके हैं. वहीं, फिल्म में अधीरा के किरदार में नजर आए बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने बखूबी काम किया, ऐसा ट्विटर पर फैंस कह रहे हैं.
KGF chapter 2 पर फैंस के रिएक्शन