हैदराबाद :रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर-2 रिलीज हो गई है और सिनेमाघर दर्शकों के खचाखच भरे हैं. फर्स्ट डे..फर्स्ट शो का मजा एडवांस बुकिंग ऑडियंश उठा गई है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में हिटमेकर एस.एस राजामौली की आरआरआर (RRR) को भी रेस में पीछे छोड़ दिया है. फिल्म का फर्स्ट डे...फर्स्टे शो खत्म हो चुका है और फिल्म देखने वाले दर्शकों ने संकेत दिया है कि केजीएफ का तीसरा भाग भी आएगा. अब दर्शकों में और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है. फिल्म केजीएफ: चैप्टर-1 और 2 ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
फिल्म का पहला शो खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर #KGF3 हैशटैग खूब ट्रैंड कर रहा है. एक फैन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म में प्राइम मिनिस्टर के किरदार में दिखीं एक्ट्रेस रवीना टंडन एक फाइल खोलती नजर आ रही हैं.
इस फाइल के खुलते ही दर्शकों के बीच शोर मच गया. इस फाइल पर लिखा है सीआईए. जैसे ही इस फाइल को हटाया जाता है, तो इस पर केजीएफ लिखा होता है और आगे कुछ नंबर.