दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'केजीएफ-2' के END सीन में बड़ा खुलासा, फिल्म का बनेगा तीसरा पार्ट - Actor Yash

फिल्म का फर्स्ट डे...फर्स्टे शो खत्म हो चुका है और फिल्म देखने वाले दर्शकों ने संकेत दिया है कि केजीएफ का तीसरा भाग भी आएगा. अब दर्शकों में और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है. फिल्म केजीएफ: चैप्टर-1 और 2 ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

KGF chapter
'केजीएफ-2

By

Published : Apr 14, 2022, 2:12 PM IST

हैदराबाद :रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर-2 रिलीज हो गई है और सिनेमाघर दर्शकों के खचाखच भरे हैं. फर्स्ट डे..फर्स्ट शो का मजा एडवांस बुकिंग ऑडियंश उठा गई है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में हिटमेकर एस.एस राजामौली की आरआरआर (RRR) को भी रेस में पीछे छोड़ दिया है. फिल्म का फर्स्ट डे...फर्स्टे शो खत्म हो चुका है और फिल्म देखने वाले दर्शकों ने संकेत दिया है कि केजीएफ का तीसरा भाग भी आएगा. अब दर्शकों में और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है. फिल्म केजीएफ: चैप्टर-1 और 2 ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

फिल्म का पहला शो खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर #KGF3 हैशटैग खूब ट्रैंड कर रहा है. एक फैन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म में प्राइम मिनिस्टर के किरदार में दिखीं एक्ट्रेस रवीना टंडन एक फाइल खोलती नजर आ रही हैं.

इस फाइल के खुलते ही दर्शकों के बीच शोर मच गया. इस फाइल पर लिखा है सीआईए. जैसे ही इस फाइल को हटाया जाता है, तो इस पर केजीएफ लिखा होता है और आगे कुछ नंबर.

अब फैंस ने कयास लगा रहे हैं कि 'केजीएफ: चैप्टर 3' की तैयारी हो रही है. एक्टर यश की फिल्म 'केजीएफ' पहली कन्नड़ पैन इंडिया फिल्म है. इस फिल्म से फैंस वर्ल्डवाइड फेमस हो गये हैं. फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है.

यश के अलावा फिल्म में बॉलीवुड एक्टर्स भी देखे जा रहे हैं जिसमें, संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे 90 के दशक हिट स्टार्स हैं और प्रकाश राज भी मुख्य किरदार में हैं.

ये भी पढ़ें : 'KGF Chapter-2' हुई रिलीज, फिल्म देख ट्विटर पर बोले फैंस- ये तो ब्लॉकबस्टर है

ABOUT THE AUTHOR

...view details