दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KGF Chapter 2 के एक साल पूरा होने पर यश का सेट से आया Unseen वीडियो, बेटी से लाड लड़ाते दिखा रॉकिंग स्टार - राधिका पंडित केजीएफ 2

KGF Chapter 2 : साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ-चैप्टर 2' को 14 अप्रैल 2023 को एक साल हो गया है. इस मौके पर एक्टर की पत्नी ने फिल्म के सेट से एक शानदार अनदेखा वीडियो शेयर किया है. वहीं, फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए एक्टर संजय दत्त ने भी पोस्ट किया है.

KGF Chapter 2
साउथ सुपरस्टार यश

By

Published : Apr 14, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 12:00 PM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री की धमाकेदार फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' को आज 14 अप्रैल को एक सालस पूरा हो चुका है. रॉकिंग स्टार यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर फिल्म 14 अप्रैल 2022 को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और धमाका मचा दिया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. प्रशांत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने क्लाइमैक्स के अंत में केजीएफ- चैप्टर 3 का भी हिंट छोड़ा था. लेकिन इससे पहले रॉकिंग स्टार यश की पत्नी और साउथ एक्ट्रेस राधिका पंडित और संजय दत्त ने फिल्म के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया और एक-एक पोस्ट शेयर किया है.

यश की पत्नी राधिका पंडित का पोस्ट

एक्टर यश की पत्नी राधिका पंडित ने फिल्म के एक साल पूरा होने पर जो वीडियो शेयर किया है, वो फिल्म के सेट का है. जहां, राधिका अपनी बेटी को लेक सेट पर पति से मिलने पहुंची थी. वहीं, यश सेट पर सूट-बूट में अपने 'रॉकी भाई' वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं. पहले तो यश अपनी बेटी को देख खुश हो जाते हैं और फिर उससे लाड लड़ाते हैं. इसके बाद राधिका पति यश के लुक की जमकर तारीफ करती नजर आती हैं.

इस पोस्ट को शेयर कर राधिका ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'जब रॉकी से मिली राधिका'. वहीं, फिल्म में अधीरा नामक नेगेटिव रोल में नजर आए एक्टर संजय दत्त ने भी फिल्म के एक साल पूरा होने पर बड़ा लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. संजय दत्त ने लिखा है कि इस फिल्म में उनके काम करने का अनुभव अविश्वसनीय था.

कब आएगी केजीएफ-3?

फिल्म के दो धांसू पार्ट रिलीज होने के बाद अब दर्शकों को फिल्म के तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील साउथ सुपरस्टार प्रभास को लेकर सालार में बिजी हैं. एक बार इस फिल्म पर काम खत्म हो जाए तो वह अपने इस मेगा-प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे.

Last Updated : Apr 14, 2023, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details