हैदराबाद: साउथ सुपर स्टार यश बॉक्स ऑफिस पर अपनी ब्लॉकब्लास्टर फिल्म केजीएफ के साथ धमाल मचा चुके हैं. सुपरस्टार सुपरहिट फिल्मों के साथ ही फैंस के लिए अपने प्यार और स्नेह के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में, उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब दिल जीतने की बात आती है तो वह सबसे आगे हैं. इसका ताजा उदाहरण एक इवेंट में देखने को मिला, जहां यश ने 700 से अधिक फैंस के साथ सेल्फी ली.
बता दें कि इवेंट के आयोजकों ने सुझाव दिया कि ग्रुप पिक्चर्स को शूट करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है, लेकिन स्टार ने असहमति जताई और कार्यक्रम में मौजूद सभी फैंस के साथ एक तस्वीर क्लिक करने का विकल्प चुना. खास बात है कि सेल्फी और फोटोज क्लिक करवाने की चक्कर में इवेंट को समाप्त होने में एक्स्ट्रा एक घंटा और लगा.