तिरुवनंतपुरम: केरल का पॉपुलर कल्चर फेस्टिवल केरालियाम 2023 कल राजधानी तिरुवनंतपुरम में शुरू होगा. यह सात दिनों तक चलने वाला उत्सव है. केरालियाम का उद्घाटन 1 नवंबर को सुबह 10 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेडियम में किया जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, नॉर्वे और क्यूबा जैसे देशों के राजनयिक, कमल हासन, ममूटी, मोहनलाल, शोभना, मंजू वारियर जैसे फिल्मी सितारे और उद्योगपति एमए यूसुफअली, रवि पिल्लई, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी हस्ती डॉ. एमवी पिल्लई भाग लेंगे.
केरालियाम के प्रदर्शन के लिए मंच तैयार है. कावडियार से पूर्वी किले तक 42 स्थानों की व्यवस्था की गई है. 2 नवंबर से 6 नवंबर तक सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जो केरालियाम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. प्रतिदिन शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी. अन्य सभी कार्यक्रम जैसे प्रदर्शनियां, ट्रेड फेयर और फूड फेयर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.