दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

केरल का कल्चर फेस्टिवल केरालियाम 2023 का आगाज कल, कमल हासन, ममूटी समेत ये सेलेब्स करेंगे शिरकत - मामूट्टी

Keraleeyam 2023: केरल का पॉपुलर कल्चर फेस्टिवल केरालियाम 2023 का आगाज 1 नवंबर से होने वाला है. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस फेस्टिवल में कमल हासन जैसी हस्तियां शिरकत करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 9:28 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 10:25 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल का पॉपुलर कल्चर फेस्टिवल केरालियाम 2023 कल राजधानी तिरुवनंतपुरम में शुरू होगा. यह सात दिनों तक चलने वाला उत्सव है. केरालियाम का उद्घाटन 1 नवंबर को सुबह 10 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेडियम में किया जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, नॉर्वे और क्यूबा जैसे देशों के राजनयिक, कमल हासन, ममूटी, मोहनलाल, शोभना, मंजू वारियर जैसे फिल्मी सितारे और उद्योगपति एमए यूसुफअली, रवि पिल्लई, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी हस्ती डॉ. एमवी पिल्लई भाग लेंगे.

केरालियाम के प्रदर्शन के लिए मंच तैयार है. कावडियार से पूर्वी किले तक 42 स्थानों की व्यवस्था की गई है. 2 नवंबर से 6 नवंबर तक सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जो केरालियाम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. प्रतिदिन शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएंगी. अन्य सभी कार्यक्रम जैसे प्रदर्शनियां, ट्रेड फेयर और फूड फेयर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.

नए केरल के लिए 5 स्थानों पर 25 सेमिनार आयोजित किए जाएंगे. सेमिनार में केरल में लैंगिक न्याय, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण और उनकी समस्याएं, केरल में भूमि सुधार, मत्स्य पालन क्षेत्र, श्रमिकों के अधिकार और कल्याण और शिक्षा जैसे विषय भी शामिल हैं. केरल की अर्थव्यवस्था के बारे में सिंगापुर में इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज के विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. रॉबिन जेफरी और अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र-अंतर्राष्ट्रीय और सार्वजनिक मामलों के प्रोफेसर पैट्रिक हेलर मंच से संबोधित करेंगे.

बताया गया है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों के संयोजन से आयोजित होने वाले 25 सेमिनारों में दो सौ से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वक्ता भाग लेंगे. उन्हें विदेश मंत्रालय से जरूरी अनुमति मिल गई है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 31, 2023, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details