कोच्चि:एनार्कुलम लॉ कॉलेज यूनियन ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अपर्णा बालमुरली से एक कॉलेज छात्र के अनुचित व्यवहार के लिए माफी मांगी है. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रचार के लिए कॉलेज कैंपस में थीं, जहां उन्हें अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा. वहीं, एक सोशल मीडिया पोस्ट में संघ ने इस घटना के लिए गहरा खेद जताया और अभिनेत्री को ठेस पहुंचने को लेकर माफी मांगी.
बता दें कि सोशल मीडिया पोस्आट में कहा गया है कि वे इस घटना को लेकर जिससे कि एक्ट्रेस को दुख पहुंचा माफी मांगते हैं. इसके साथ ही वह बहुत गंभीर मुद्दे के रूप में इस घटना को देख रहे हैं, जो कुछ हुआ उसके लिए वे माफी भी मांगते हैं. आगे बता दें कि एक्ट्रेस अपर्णा, अभिनेता विनीत श्रीनिवासन के साथ आगामी फिल्म थैंकम की प्रचार के लिए अन्य साथियों के साथ राज्य के प्रमुख कॉलेज में गईं थीं, जहां यह घटना घटी.