दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KBC 15 : जाकिर खान ने अमिताभ बच्चन को समझाया 'सख्त लौंडा' का मतलब, आप भी बोल पड़ेंगे- मजेदार है

'केबीसी-15' की मंच पर जाकिर खान पहुंचें, जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन से काफी मजेदार बातें की. इस दौरान उन्होंने बिग बी को मजेदार अंदाज में 'सख्त लौंडा' का मतलब भी बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Sep 26, 2023, 8:37 PM IST

मुंबई:कॉमेडियन और कवि जाकिर खान अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की मंच पर पहुंचें. इस दौरान उन्होंने बिग बी से कई मजेदार बातें कीं, उन्होंने अमिताभ को अपनी फेमस पंचलाइन 'सख्त लौंडा' के पीछे का वास्तविक अर्थ समझाया. जाकिर ने 'कॉमेडी सेंट्रल', 'इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन' प्रतियोगिता जीतकर लोकप्रियता हासिल की थी. कई स्टैंड-अप कॉमेडी शो में प्रदर्शन करने के अलावा उन्होंने रेडियो शो भी लिखे और निर्मित किए हैं. जाकिर एक उभरते हुए उर्दू कवि हैं और उन्होंने रेख्ता जैसे कार्यक्रमों में अपनी कविता प्रस्तुत की है.

जाकिर ने दिल्ली की अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान पहली कविता 'मैं शून्य पर सवार हूं' लिखी थी. सितंबर 2017 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पांचवें सीजन के लिए मल्लिका दुआ और हुसैन दलाल के साथ तीन सलाहकारों में से एक के रूप में दिखाई दिए थे. शो को अक्षय कुमार ने जज किया था. क्विज-बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 के विशेष एपिसोड 31 में होस्ट अमिताभ बच्चन ने खान सर और जाकिर खान को हॉट सीट पर आमंत्रित किया.

खान सर के बारे में बता दें कि वह एक लोकप्रिय यूट्यूबर और शिक्षक हैं, जो सोशल मीडिया पर अपने पढ़ाने के अंदाज के लिए मशहूर हैं. उनके यूट्यूब चैनल का नाम खान जीएस रिसर्च सेंटर है और इसी नाम से उनकी एक ऑफलाइन अकादमी भी है, उनके यूट्यूब चैनल पर 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उनसे बात करते हुए बिग बी ने कहा, 'जाकिर खान और खान सर यहां हैं, मैंने आज हमारी बातचीत से बहुत कुछ सीखा है और अक्सर, मैं हमारे दर्शकों को देखने के लिए भी मुड़ता हूं. यहां बैठे कई लोग 'सख्त लौंडा' टीशर्ट पहने हुए हैं. 'सख्त लौंडा' इसके पीछे की कहानी क्या है?' जाकिर ने कहा, 'सर, यह एक आंदोलन है और जैसे कई पुरुष भी हैं जो बहुत सुन्दर हैं. जब आप कहते हैं कि कतार वहीं से शुरू होती है जहां मैं खड़ा होता हूं. तो, हम वहीं हैं जहां रेखा समाप्त होती है. इसलिए, किसी को हमारी परवाह नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि 'जब आप गरीब हैं और आपके पास खाना नहीं है तो आप व्रत रखने का दिखावा कर सकते हैं. जाकिर ने कहा, प्यार में आप प्रपोज कर सकते हैं और रिजेक्ट हो सकते हैं तो हम कहते हैं कि हमें इसकी आवश्यकता नहीं है. अमिताभ ने कहा ओह, वाह! क्या विचार है! हमारे सभी दर्शक शो देख रहे हैं, उनमें से 99 प्रतिशत निश्चित रूप से आपसे जुड़ेंगे. जाकिर ने कहा, 'सर, देश को 'सख्त लौंडा' चला रहे हैं.

यह भी पढ़ें:KBC 15 : केबीसी के सेट पर साउथ इंडियन लुक में लुंगी पहनकर दौड़े बिग बी, बोले- कौन कहता है....

ABOUT THE AUTHOR

...view details