मुंबई:फिल्म जगत के लिए वेट पर कंट्रोल रखना बेहद जरुरी है. लिहाजा खुद को फिट रखने और वजन को मेंटेन करने के लिए सितारे एक से बढ़कर एक रास्ते अपनाते नजर आते हैं. कभी हैवी खाने को ना तो जिम डेयली जाना आदि एक्टर्स की लिस्ट में शुमार रहता है, जिसे वे कभी इग्नोर नहीं करते हैं. मगर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की प्रॉब्लम ही अलग है. एक्टर ने टेलीविजन पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
अमिताभ बच्चन के फेमस टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (केबीसी) के सेट पर पहुंचे विक्की कौशल ने अपनी 'खूबसूरत समस्या' के बारे में बिग बी को बताया. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वह पिज्जा और बर्गर जैसे जंक फूड खाकर भी अपना वजन कम कर सकते हैं उन्होंने बताया कि उनका वजन नहीं बढ़ता है. चैनल ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन से कहते नजर आ रहे हैं, सर मुझे ना एक बहुत खूबसूरत प्रॉब्लम है कि मेरा वजन नहीं बढ़ता है.
अमिताभ बच्चन की खूबसूरत समस्या सुनकर अमिताभ बच्चन भी हैरान हो जाते हैं. इस बीच विक्की ने आगे कहा, मैं बर्गर पिज्जा खाकर वजन घटा सकता हूं. बिग बी ने उनसे पूछा 'वजन बढ़ाने के लिए फिर क्या करते हैं आप? तो विक्की ने जवाब दिया, फिर सर मुझे बहुत बोरिंग सा खाना खाना पड़ता है. जैसे कि सब कुछ ग्रिल्ड खाता हूं.