दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KBC 14: 'पलंग तोड़' और 'बनारसी' के बीच अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को खिलाया ये पान, बोले- स्वादिष्ट तो है न - Amitabh Bachchan kbc 14

'कौन बनेगा करोड़पति 14' के अपकमिंग एपिसोड में मेगास्टार अमिताभ बच्चन गोंदिया महाराष्ट्र से पान की दुकान के मालिक प्रतियोगी द्वारकाजीत मांडले के साथ एक पान बनाते हुए दिखाई देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 1, 2022, 7:03 PM IST

मुंबई:'कौन बनेगा करोड़पति 14' के अपकमिंग एपिसोड में मेगास्टार अमिताभ बच्चन गोंदिया महाराष्ट्र से पान की दुकान के मालिक प्रतियोगी द्वारकाजीत मांडले के साथ एक पान बनाते हुए दिखाई देंगे. एपिसोड में, बिग बी प्रतियोगी के साथ अपनी बातचीत का आनंद लेते हुए और मांडले द्वारा परोसे जाने वाले पान की किस्मों के बारे में जानकर प्रभावित भी नजर आए. प्रोमों में नजर आया कि अमिताभ कंटेस्टेंट के लिए खुद पान बनाते हैं और उन्हें खिलाकर पूछते हैं कि पान कैसा है.

बता दें कि बाद में मेजबान उनसे पूछेंगे कि क्या वह इसे तैयार कर सकते हैं. इसके बाद 'खइके पान बनारसवाला' की धुन पर पान बनाने की सामग्री वाली टेबल रखी जाएगी और बिग बी कंटेस्टेंट के साथ पान बनाकर उन्हें खिलाएंगे. 30 वर्षीय प्रतियोगी ने मेजबान को बताया कि खेल की पहली जीत राशि, 1,000 रुपये उसकी पांच दिनों की तनख्वाह है. प्रतिभागी कहते हैं, 'सर, मेरी एक छोटी सी पान की दुकान है और मैं आपको बताना चाहूंगा कि 'केबीसी' का पहला सवाल 1000 रुपये का है, यह मेरी पांच दिन की सैलरी है.

उन्होंने कहा कि, मैं प्रतिदिन 200 रुपये कमाता हूं और उसी से मैं 50 रुपये मेरी बचत के रूप में अलग रखता हूं. हाल ही में, मैं अपने परिवार के साथ आम मेले में गया और मैंने अपनी पत्नी को 1,000 रुपये दिए. अपने लिए कुछ भी खरीदे बिना, उसने हमारे लिए, हमारे छोटे परिवार के लिए चीजें खरीदीं। इस राशि का मेरे जीवन में बहुत मूल्य है. उनकी कहानी सुनने के बाद, बिग बी चाहते हैं कि प्रतियोगी अपने पांच दिनों के वेतन से अधिक और आराम और शांति का जीवन बनें.

यह भी पढ़ें- खुद की बायोपिक के लिए इस एक्टर को परफेक्ट मानते हैं करण जौहर, बोले- बखूबी वही निभा सकते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details