मुंबई:'कौन बनेगा करोड़पति 14' के अपकमिंग एपिसोड में मेगास्टार अमिताभ बच्चन गोंदिया महाराष्ट्र से पान की दुकान के मालिक प्रतियोगी द्वारकाजीत मांडले के साथ एक पान बनाते हुए दिखाई देंगे. एपिसोड में, बिग बी प्रतियोगी के साथ अपनी बातचीत का आनंद लेते हुए और मांडले द्वारा परोसे जाने वाले पान की किस्मों के बारे में जानकर प्रभावित भी नजर आए. प्रोमों में नजर आया कि अमिताभ कंटेस्टेंट के लिए खुद पान बनाते हैं और उन्हें खिलाकर पूछते हैं कि पान कैसा है.
बता दें कि बाद में मेजबान उनसे पूछेंगे कि क्या वह इसे तैयार कर सकते हैं. इसके बाद 'खइके पान बनारसवाला' की धुन पर पान बनाने की सामग्री वाली टेबल रखी जाएगी और बिग बी कंटेस्टेंट के साथ पान बनाकर उन्हें खिलाएंगे. 30 वर्षीय प्रतियोगी ने मेजबान को बताया कि खेल की पहली जीत राशि, 1,000 रुपये उसकी पांच दिनों की तनख्वाह है. प्रतिभागी कहते हैं, 'सर, मेरी एक छोटी सी पान की दुकान है और मैं आपको बताना चाहूंगा कि 'केबीसी' का पहला सवाल 1000 रुपये का है, यह मेरी पांच दिन की सैलरी है.