मुंबई:बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की सेट पर पहुंचे, जहां बातचीत के दौरान हॉटसीट पर बैठे अक्षय कुमार ने महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सिखाने के बारे में चर्चा की. इस बारे में बात करते हुए खिलाड़ी एक्टर ने कहा कि 2012 में निर्भया कांड के बाद से मैंने 2013 में महिला आत्मरक्षा वर्ग शुरू किया है.
अक्षय कुमार ने आगे कहा कि मैं अपने जीवन में आज इस स्थिति में अभिनय के कारण नहीं बल्कि मार्शल आर्ट, आत्मरक्षा और अनुशासन के कारण हूं. मैंने भारत के कई हिस्सों में आत्मरक्षा की कक्षाएं खोली हैं, जहां मैं लोगों को मजबूत करता हूं. उन्होंने कहा, उसके बाद से 10 साल हो गए हैं और अब तक हमने मार्शल आर्ट में 90,000 महिलाओं को मुफ्त में प्रशिक्षित किया है.
वहीं, शो में होस्ट अमिताभ बच्चन ने अक्षय कुमार से अपील कि की वो शो में उपस्थित और शो देख रही महिलाओं को मार्शल आर्ट के गुर जरुर बताएं, जिससे कि वो इससे चेत सकें. इस पर खिलाड़ी एक्टर ने बताया कि सेल्फ डिफेंस के लिए चिल्लाना बेस्ट होता है और दूसरा बेस्ट पार्ट है ऑब्जर्वेशन...आप चल रहे हैं तो ध्यान रखिए कि कहां पर क्या पड़ा हुआ है.