मुंबई:दिग्गज सिंगरकविता कृष्णमूर्ति सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में अनुराधा पौडवाल के साथ सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. इस दौरान वह अपने कॉलेज दिनों के गायन के शुरूआती दिनों को याद करती नजर आएंगी. उन्होंने शेयर कर बताया कि कैसे प्रसिद्ध गायक और संगीतकार हेमंत कुमार ने उनसे एक गीत रिकॉर्ड करने के लिए कहा था. इस दौरान कविता कहती हैं, 'जब मैंने कॉलेज में गाना शुरू किया, हेमंत दा चीफ गेस्ट थे तो मैंने उनके साथ स्टेज पर गाना शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि अचानक एक दिन हेमंत दा का फोन आया कि कल का प्लान क्या है? जिस पर, मैंने कहा, दादा, मैं कॉलेज जा रही हूं. इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, नहीं नहीं, कॉलेज मत जाओ, तुम सीधे राज कमल स्टूडियो में सुबह 10 बजे पहुंच जाओ. जब मैं स्टूडियो पहुंची तो दोनों इंतजार कर रहे थे और फिर उसने मेरी तरफ देखा और बंगाली में मुझे इंतजार करने के लिए कहा. लता मंगेशकर जी आ रही हैं.
कुछ देर बाद दरवाजा खुला और सफेद साड़ी में 'देवी जी' लता जी ने प्रवेश किया और कसम से कह नहीं सकती, लेकिन मेरे दिल की धड़कन रुक गई. फाइनल रिहर्सल के दौरान मैं पूरी तरह से पंक्तियां भूल गई. क्योंकि मैं लता जी को देखकर खो गई थी कि वह माइक पर कैसे गाती हैं. वैसे भी, जब मैं लोगों के सामने गाती हूं तो मुझे घबराहट होने लगती है, मैं कोई स्टेज पर्सन नहीं हूं. उस समय, मुझे वास्तव में हेमंत दा से यह कहने का मन हुआ कि बेहतर होगा कि मैं चली जाऊं.