दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'झप्पी फ्रॉम हबी', फेवरेट लिपस्टिक से 'मेरी क्रिसमस' पर रिएक्शन तक, मजेदार है कैटरीना कैफ का फैंस संग सेशन - कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम सेशन

katrina kaif Hi Guys! AMA: कैटरीना कैफ ने गुरुवार को फैंस से मिलने के लिए इंस्टाग्राम पर सेशन शुरू किया. इस दौरान फैंस ने उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सलाव किए, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने मजेदार तरीके से दिए हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के सेशन पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 4:25 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 4:51 PM IST

मुंबई: कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी नई फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का आनंद ले रही हैं. 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने 6 दिनों में 13 करोड़ा से ज्यादा की कमाई की है. यह फिल्म तीन भाषाओं- हिंदी, तेमिल और तेलुगु में रिलीज हुई. रिलीज के एक हफ्ते के बाद एक्ट्रेस अपने फैंस से रूबरू होने का मन बनाया. फैंस से बातें करने के लिए उन्होंने आज, 18 जनवरी को इंस्टाग्राम पर सेशन शुरू किया है और अपने पूछे गए सवालों के मजेदार तरीके से जवाब दिए.

कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम सेशन

कैटरीना कैफ ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'हाय गाइस!एएमए' सेशन चलाया. उन्होंने अपनी कॉफी मग के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर सेशन की शुरुआत की. एक फैन ने उनसे पूछा, 'कूक करने के लिए आपका फेवरेट फूड'. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब में 'खयाली पुलाव' लिखा. कैटरीना ने सेशन में फेवरेट लिपस्टिक के बारे में साझा किया है.

कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम सेशन
कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम सेशन

सवाल- मेरी क्रिसमस पर बधाई एक बेहतरीन निर्देशन टीम होने पर आपके क्या विचार हैं?
जवाब-श्रीराम सर ने हर किरदार को जिया और उनमें जान फूंक दी, उनके पास ऐसी अंतर्दृष्टि थी और हमारे रिहर्सल ने हमें हर सीन में संभावनाओं को तलाशने का मौका दिया.

कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम सेशन

सवाल- पंजाबी बहू होने के बारे में आपको क्या पसंद है?
जवाब-ढेर सारा प्यार और घर का बना हुआ सरसों दा साग और मक्के की रोटी विद व्हाइट मक्खन'.

कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम सेशन

सवाल-तमिल डायलॉग बोलने और सीखने में आपको कितना समय लगा? क्या यह बहुत कठिन था?
जवाब- बहुत बहुत कठिन लेकिन मुझे पूरे समय विजय सेतुपति से बहुत अच्छा सपोर्ट मिला.

कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम सेशन

सवाल- फिल्म पर बेस्ट रिक्शन किसका मिला?
जवाब- हब्बी से झप्पी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 18, 2024, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details