मुंबई :बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ ने भी मदर्स डे जैसे खूबसूरत दिन को खुलकर इन्जॉय किया है. इस खास दिन एक्ट्रेस ने अपनी मां और सासू मां दोनों को याद कर मदर्स डे विश किया है. कैटरीना कैफ ने अपनी मां और सासू मां संग मदर्स डे पर खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की हैं. कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों में कैटरीना का मां और सासू मां के प्रति प्यार देखने को मिल रहा है.
इनमें से एक तस्वीर में कैटरीना कैफ की बचपन की तस्वीर में हैं, जिसमें वह अपने मां संग खड़ी हैं और दूसरी तस्वीर में वह अपनी सासू मां की गोद में बैठी हुई हैं. इन दोनों ही तस्वीरों में प्यार की कोई कमी नहीं दिख रही हैं. इन दोनों ही तस्वीरों को शेयर कर कैटरीना अपनी दोनों मांओं को मदर्स डे विश किया है.
कैटरीना कैफ भी स्टार विक्की कौशल संग शादी के अपनी खूबसूरत जिंदगी जी रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने बताया था कि वह कब बेबी प्लान करेंगी.