दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कैटरीना ने 'टाइगर' सलमान खान को विश किया बर्थडे, जोया ने दोबारा शेयर की 'भाईजान' की ये फोटो - कैटरीना विशेज सलमान

Happy Birthday Salman Khan: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान इस साल अपना 58 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं. अब हाल ही में टाइगर की जोया यानी कैटरीना कैफ ने सलमान को खास अंदाज में विश किया है.

Katrina Kaif-कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ-सलमान खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 6:45 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बुधवार को सुपरस्टार सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सलमान खान की दोबारा वही फोटो शेयर की जो उन्होंने पिछले साल उनके बर्थडे पर की थी. अपने 58वें जन्मदिन पर, कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और उसे कैप्शन दिया,'टाइगर टाइगर टाइगर, तुम हमेशा वैसे ही रहो जैसे तुम हो..बिल्कुल ओरिजिनल, हैप्पी बर्थडे'.

कैटरीना ने सलमान को विश किया बर्थडे

सलमान और कैटरीना सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ऑन-स्क्रीन कपल में से एक हैं. उन्होंने 'मैंने प्यार क्यों किया', 'भारत', 'युवराज', 'पार्टनर', 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और हाल ही में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज हुई थी और यह फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. जिसमें सलमान टाइगर और कैटरीना जोया का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी ने विलेन का रोल प्ले किया है. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

दूसरी ओर, कैटरीना, विजय सेतुपति, राधिका आप्टे और संजय कपूर के साथ थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आएंगी. 'मेरी क्रिसमस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जो इससे पहले 'बदलापुर' और 'अंधाधुन' जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और इसने सभी को बहुत पसंद आया था. 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details