दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल

By

Published : Jul 25, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 4:59 PM IST

मुंबई: सलमान खान के बाद बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली थी. सोमवार को मुंबई पुलिस ने शिकायत के बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंधने वाले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को आरोपी काफी समय से धमकी दे रहा था, जिससे परेशान होकर ही एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 506-II, 354-डी के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. पत्र अभिनेता के वर्सोवा स्थित आवास पर भेजा गया था. विक्की और कैटरीना से पहले जून में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को एक लेटर के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी.

जानकारी के अनुसार कैटरीना और विक्की को धमकी देने वाले शख्स का नाम मनविंदर सिंह है, जो कि अब पुलिस की गिरफ्त में है. दरअसल, मनविंदर कटरीना का फैन है और वह उनसे शादी करना चाहता है और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर कटरीना को लगातार परेशान कर रहा था.

गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी हाल ही में मौत की धमकी भरा पत्र मिला था. पुलिस ने यह खुलासा किया कि कैसे पत्र एक बेंच पर पाया गया, जहां सलीम आमतौर पर सुबह की सैर के दौरान ब्रेक लेते हैं. पत्र में कहा गया है कि पिता-पुत्र की जोड़ी का वही हाल होगा जो मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हुई थी. पंजाबी सिंगर की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें- Darlings Trailer out: आलिया की 'डार्लिंग्स' का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस-कॉमेडी से भरी दिखी फिल्म

Last Updated : Jul 25, 2022, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details