हैदराबाद : बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं. न्यूली वेड कपल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वेकेशन की कुछ मजेदार और मस्ती करते तस्वीरों को शेयर किया है. जहां विक्की ने अपने दोस्तों के साथ एक मनमोहक तस्वीर पोस्ट की है, वहीं कैटरीना ने अपने फैंस के लिए 'वेरी अमेरिकन सैटरडे' कैप्शन के साथ तस्वीरें शेयर कीं. विक्की और कैटरीना न्यूयॉर्क में एक शानदार समय बिता रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी कैटरीना और विक्की अमेरिका से अपनी कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. जहां कपल प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट पर भी पहुंचा था. इस बीच कैटरीना ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस स्पोर्ट्स खेलती दिख रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ए वेरी अमेरिकन सैटरडे.' दूसरी ओर विक्की अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ मिल रहे हैं. फिल्म 'उरी' एक्टर ने अपने दोस्तों के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'बैच 2005'.