मुंबई : ईद के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने मुंबई में एक पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, सलमान खान और उनकी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के कास्ट, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा, कार्तिक आर्यन समेत कई हस्तियां शामिल हुईं.
इस मौके के लिए कटरीना कैफ ने क्रीम कलर का अनारकली सूट पहना था, जिस पर उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था. उन्होंने हैवी इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप से अपने लुक को पूरा किया. वहीं धाकड़ एक्ट्रेस कंगना की बात करें तो कंगना ने इस मौके के लिए ओलिव ग्रीन कलर के हैवी दुप्पटे के साथ येलो और डार्क पर्पल कलर का सूट को चुना था. उन्होंने अपने बालों को बांध रखा था. हैवी झूमके और डार्क लिपस्टिक में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही थी.
ईद के खास मौके पर दो खान एक साथ नजर आए है. अर्पिता के ईद पार्टी पर सलमान खान और आमिर खान एक साथ दिखें. पार्टी में 'भाईजान' जहां ब्लैक शर्ट, डेनिम और ब्लैक शूज में पहुंचे. वहीं, 'पीके' स्टार आमिर खान को रेड और व्हाइट कलर के शॉर्ट कुर्ते में देखा गया, जिसे उन्होंने ब्लू कलर की पैंट के साथ पेयर किया. डार्क ब्लू कलर के शार्ट कुर्ते और पर्पल कलर के आउटफिट अनिल कपूर डैपर लग रहे थे. बॉलीवुड 'शहजादा' कार्तिक आर्यन ने ब्लू कलर की शर्ट, डेनिम और जूते पहने हुए थे. जबकि सुनील शेट्टी को पैपराजी ने ब्लू शर्ट, मैचिंग पैंट और व्हाइट शूज में कैमरे में कैद किया.